20 मैच और 73 विकेट, शमी-उमरान पर एक साथ भारी पड़ेगा यह तूफ़ानी गेंदबाज, जल्द कर सकता है टीम इंडिया में एंट्री

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
This Young Bowler Might Threat Umran Malik and Mohammed Shami

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस समय शानदार लय में नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के 32 वर्षीय इस खिलाड़ी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपनी कातिलाना गेंदबाजी कर सबको काफी प्रभावित किया है। पावरप्ले में बेहतरीन प्रदर्शन करने के अलावा शमी डेथ ओवरों में अपने अनुभव से टीम की मदद करते हैं।

साथ ही उन्हें रिवर्स स्विंग में भी महारथ हासिल है। हालांकि शमी इस समय अपने करियर के उस पड़ाव पर है, जहां वह किसी भी समय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं, लेकिन टीम इंडिया को शमी की कमी बिल्कुल नहीं खलने वाली है, क्योंकि घरेलू क्रिकेट में उनकी जगह लेने वाला धाकड़ खिलाड़ी मिल गया है।

टीम इंडिया को मिला Mohammed Shami जैसा धाकड़ गेंदबाज

IND vs SL

दरअसल, भारत में इस समय रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है। जहां कई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में फ्लॉप हो रहे तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अपने दमदार प्रदर्शन से खासा प्रभावित कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने के बाद कहा जा रहा है कि ये टीम इंडिया में एंट्री कर सकते हैं।

इसी बीच टूर्नामेंट में एक ऐसा खिलाड़ी उभर कर आया है जिसकी तुलना मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से की जा रही है। ये खिलाड़ी इस साल आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा बना है। हम बात कर रहे हैं बंगाल टीम के आकाश दीप की। हालांकि, आकाश की कई ऐसी खूबियां है जिसके चलते ये कहा जा रहा है कि ये आने वाले समय में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

Mohammed Shami के भांति है स्विंग करने में महारथ हासिल

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की तरह आकाश दीप को नई और पुरानी दोनों गेंदों से स्विंग करने में महारथ हासिल है। इसके अलावा और भी कई चीजें इन दोनों खिलाड़ियों के बीच समान हैं। जैसे यूपी में जन्म लेने के बावजूद शमी बंगाल के लिए खेलते थे, वैसे ही आकाश भी बिहार होकर रणजी में बंगाल टीम का हिस्सा हैं।

वहीं, शमी ने रणजी में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद टीम इंडिया में एंट्री की थी। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आकाश भी अपने रणजी के प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में आ सकते हैं। साल 2012-13 में शमी ने 5 मैच खेलते हुए 28 विकेट हासिल की थी।

इस सीजन किया है ऐसा प्रदर्शन

publive-image

अगर आकाश दीप के रणजी ट्रॉफी 2022-23 में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अभी तक 6 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 24 विकेट निकाले हैं। वहीं, हाल ही में हरियाणा के खिलाफ खेले गए मुकाबले की दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट अपने नाम दर्ज की थी। इसके अलावा उनके नाम एक चार विकेट हॉल भी है।

जानकारी के लिए बता दें कि आकाश ने 20 फर्स्ट क्लास मैच में 73 विकेट चटकाए हैं। जिसमें 4 चार विकेट हॉल और 3 पांच हॉल विकेट लिए हैं। इन आंकड़ों को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि 26 वर्षीय राइट आर्म मीडियम पेसर रणजी से सीधे भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: “रोहित के साथ सख्ती से पेश आएं…”, विराट को छोड़ अब रोहित शर्मा के खिलाफ गौतम गंभीर ने उगला जगह, बोले- सबक सिखाने की जरूरत

team india Mohammed Shami indian cricket team Akash Deep