KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं. उम्मीद ये जताई जा रही थी कि राहुल के खराब फॉर्म का दौर IPL में खत्म हो जाएगा. इसकी वजह ये है कि राहुल का आईपीएल में रिकॉर्ड शानदार रहता है वे पिछले कई साल से IPL के शीर्ष स्कोररों में रहे हैं. लेकिन IPL का 16 वां सीजन राहुल के लिए अबतक अच्छा नहीं रहा है और उनकी निराशाजनक बल्लेबाजी इस लीग में भी जारी है. बैंगलोर के साथ हुए मैच के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने राहुल (KL Rahul) की आलोचना की है.
डोडा गणेश के निशाने पर राहुल
बैंगलोर के खिलाफ 10 अप्रैल को लखनऊ के जीत मिल गई लेकिन के एल राहुल (KL Rahul) अपनी धीमी बल्लेबाजी को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं. पूर्व भारतीय गेंदबाज डोडा गणेश (Dodda Ganesh) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'के एल राहुल की ये पारी IPL इतिहास की सबसे डरावनी पारी थी. आखिर राहुल के दिमाग में क्या चल रहा है. इस स्तर पर इतने लंबे समय तक खराब बल्लेबाजी. आखिर ऐसा कब तक चलेगा.'
This innings from KL Rahul has to be the most hideous innings played in the history of IPL ever considering the context of the game. Man. What’s in his mind? Seriously. This can’t happen for so long at this level. It’s not school cricket #DoddaMathu #IPL2023 #CricketTwitter
— Dodda Ganesh | ದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್ (@doddaganesha) April 10, 2023
राहुल ने खेली बेहद धीमी पारी
बता दें कि बैंगलोर के खिलाफ 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के ऑलराउंडर मार्क्स स्टोइनिस ने जहां 30 गेंदों पर 65 रन ठोक दिए. निकोलस पूरन ने 15 गेंदों में IPL 2023 की सबसे तेज फिफ्टी जड़ते हुए 19 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली वहीं राहुल (KL Rahul) 20 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए. क्रिकेट फैंस तो यहां तक कह रहे हैं कि लखनऊ की जीत का टर्निंग प्वाइंट के एल राहुल का आउट होना रहा वे क्रीज पर कुछ देर और रहते तो लखनऊ मैच हार जाती.
IPL में शांत है राहुल का बल्ला
के एल राहुल (KL Rahul) के लिए IPL एक बड़ा प्लेटफॉर्म रहा है जहां वे खूब रन बनाते हैं लेकिन IPL 2023 के 4 मैचों में राहुल के बल्ले से महज 81 रन निकले हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 35 रन रहा है. राहुल में आत्मविश्वास का अभाव दिख रहा है. जिस तरह की फॉर्म राहुल ने पिछले 4 मैचों के दौरान दिखाई है अगर वे लखनऊ के कप्तान न होते तो टीम से ड्रॉप हो चुके होते.
ये भी पढ़ें- VIDEO: लखनऊ की जीत के जोश में होश खो बैठे आवेश खान, BCCI ने सुनाई बड़ी सजा