मुंबई इंडियंस के इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई घर वापसी, 12 महीनों बाद नीली जर्सी पहन फिर लगाएगा चौके- छक्के
Published - 09 Jul 2025, 10:09 AM | Updated - 09 Jul 2025, 10:16 AM

Table of Contents
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का आईपीएल 2025 में छठी बार चैंपियन बनने का सपना अधूरा यह गया था. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई की टीम को पंजाब के हाथों क्वालीफायर-2 में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं आईपीएल के आगामी सीजन से पहले ऑक्शन फ्रेंचाइजी कई बड़े बदलाव कर सकती है.
19वें सीजन से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि 12 महीनों के बाद इस स्टार खिलाड़ी की MI की टीम में वापसी होने जा रही है. उस धाकड़ ऑल राउंडर के टीम में जुड़ने के बाद मुंबई की बैटिंग लाइन अप काफी मजबूत हो जाएगी. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में..?
Mumbai Indians में हुई इस ऑल राउंडर की हुई वापसी
आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन, फाइनल में जगह बनाने से वचिंत रह गई. लेकिन, इस बीच एक बड़ी खबर मिल रही है कि मुंबई इंडियंस के पुराने साथी खिलाड़ी की वापसी हो गई है. दरअसल, इंटरनेशनल लीग टी20, 2025 (International League T20, 2025) के चौथे सीजन की शुरुआत होने जा रही है.
जिसमें मुंबई इंडियंस की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी के मुंबई अमीरात ने वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑल राउंडर रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd को रिटेन किया है. शेफर्ड एक बार फिर ILT20 में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. रोमारियो शेफर्ड बॉलिंग और बैटिंग में करामात दिखाने के लिए जाने जाते हैं.
बता दें कि मुंबई की टीम ने इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी क्रिस वॉक्स को भी शामिल किया है. इसके अलावा कामिंडु मेंडिस भी इस टीम का हिस्सा है. वहीं एएम गजनफर, फजलह फारूकी, कुसल परेरा, रोमारियो शेफर्ड, टॉम बैंटन और मुहम्मद वसीम भी इस टीम का हिस्सा हैं.
मुंबई अमीरात के लिए पिछले सीजन किया था कुछ ऐसा प्रदर्शन
इंटरनेशनल लीग टी20 में रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने साल 2024-25 में मुंबई अमीरात के लिए डेब्यू किया था. उन्हें निकोलस पूरन की कप्तानी में भरपूर मौके मिले. बता दें कि पिछले साल शेफर्ड ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) फ्रेंचाइजी वाली टीम के लिए 10 मुकाबले खेले. इस दौरान 8 बार बैटिंग करने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने 29 की औसत से सिर्फ 110 रन बनाए.
इस दौरान उनके बल्ले से पूरे टूर्नामेंट में 9 चौके और 7 छक्के देखने को मिले, जबकि गेंदबाजी में 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं फ्रेंचाइजी ने चौथे सीजन के लिए भरोसा दिखाया है. ऐसे में कैरेबियन खिलाड़ी की पूरी कोशिश रहेगी कि MI के लिए पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन किया जाए.
IPL 2024 में रोमारियो शेफर्ड थे टीम का हिस्सा
रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) आईपीएल 2025 में चैंपियन टीम आरसीबी का हिस्सा थे. लेकिन, मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें मुंबई इंडियंस के द्वारा रिलीज कर दिया गया था. बता दें कि साल 2024 में मुंबई की टीम का हिस्सा थे.
उन्हें हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 6 मैच खेलने का मौका मिला था. इस दौरान 1 विकेट ही अपने नाम कर पाए थे. वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 6 मैचों की 5 पारियों में 28 की औसत से 57 रन बनाए.
इंग्लैंड दौरे के बीच टीम को लगा बड़ा झटका, दिग्गज कोच ने पद से दिया इस्तीफा
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर