हर साल टीम पर बोझ बनता है ये फिसड्डी खिलाड़ी, लेकिन फिर भी IPL 2026 ऑक्शन में मिल सकते हैं करोड़ों

Published - 16 Nov 2025, 12:19 PM | Updated - 16 Nov 2025, 12:24 PM

IPL 2026

IPL 2026: हर आईपीएल सीजन में कुछ ऐसे खिलाड़ी देखने को मिलते हैं जो अपनी जगह को सही साबित करने में नाकाम रहते हैं, फिर भी किसी न किसी तरह नीलामी में आश्चर्यजनक रूप से दिलचस्पी जगाते रहते हैं। अपनी टीमों के लिए बोझ माने जाने के बावजूद, ये असंगत प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी IPL 2026 की नीलामी में एक बार फिर मोटी रकम कमा सकते हैं।

उनका पिछला रिकॉर्ड भले ही खराब रहा हो, लेकिन फ्रैंचाइजी अक्सर अनुभव, क्षमता या विशिष्ट कौशल पर दांव लगाती है। आगामी IPL 2026 नीलामी में एक बार फिर यह कहानी दोहराई जा सकती है।

हर साल टीम पर बोझ बनता है ये फिसड्डी खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे विवादास्पद खिलाड़ियों में से एक हैं ग्लेन मैक्सवेल — एक ऐसा खिलाड़ी जो अक्सर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता, फिर भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से टीमें बार-बार उनकी ओर खिंची चली आती हैं।

उनके हालिया खराब फॉर्म के बावजूद, उम्मीद है कि फ्रैंचाइजीज IPL 2026 की नीलामी में उन्हें शामिल करेंगी, क्योंकि उनका मानना ​​है कि एक धमाकेदार पारी उन्हें बड़ी रकम दिला सकती है।

मैक्सवेल के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी ने उन्हें कई सीजन में बोझ बना दिया है, लेकिन कुछ ही गेंदों में खेल का रुख बदलने की उनकी क्षमता उन्हें मैच जीतने वाली टीमों के लिए एक खतरनाक दांव बनाती है।

ये भी पढ़ें- रिलीज करने थे, लेकिन इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर बैठी फ्रेंचाइजियां, IPL 2026 में बनेंगे बोझ

हालिया खराब फॉर्म, लेकिन फिर भी मांग में

आईपीएल 2024 और 2025 में मैक्सवेल का प्रदर्शन गंभीर सवाल खड़े करता है। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 2025 में 7 मैच खेले और केवल 48 रन बनाए, उनका औसत केवल 8 था और स्ट्राइक रेट 100 से कम था।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड भी उनके नाम है, जिसमें 19 बार पहली गेंद पर आउट होना शामिल है। अगर उनके आईपीएल करियर की बात की तो उन्होंने 141 मैचों में 2,819 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक, 161 छक्के और 155.15 का स्ट्राइक रेट शामिल है।

IPL 2026 में मैक्सवेल पर बड़ा दांव लगा सकती हैं टीमें

ग्लेन मैक्सवेल के संघर्षों को देखते हुए कोई टीम उनके लिए बड़ी रकम क्यों लगाएगी? इसकी वजह उनकी प्रतिभा और पिछले मैच जीतने की क्षमता है।

मैक्सवेल अपनी बांहों को घुमाकर ऑफ-स्पिन से भी योगदान दे सकते हैं, जिससे एक सच्चे ऑलराउंडर के रूप में उनकी उपयोगिता साबित होती है। वहीं कभी भी बल्ले से मैच बदलने का उनका अंदाज हर फ्रैंचाइजी को उम्मीद देता है।

फ्रैंचाइज अक्सर 'बड़े शॉट लगाने वाले अनुभवी' खिलाड़ी पर दांव लगाते हैं - एक ऐसा खिलाड़ी जो जब अपनी लय में आता है, तो अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकता है। अगर मैक्सवेल अपनी लय फिर से हासिल कर लेते हैं, तो IPL 2026 में उनकी कीमत फिर उड़ान भर सकती है।

ये भी पढ़ें- ICU में भर्ती हुए शुभमन गिल अब नहीं खेल पाएंगे दूसरा टेस्ट मैच, उनके रिप्लेसमेंट का नाम आया सामने

Tagged:

Royal Challengers Bangalore Glenn Maxwell PUNJAB KINGS IPL 2026 IPL MINI AUCTION

मैक्सवेल की विस्फोटक बल्लेबाजी और मैच का रुख बदलने की क्षमता फ्रैंचाइजियों को अब भी आकर्षित करती है।

हालिया आईपीएल सीजन में मैक्सवेल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, लेकिन अनुभव और ऑलराउंडर स्किल के कारण टीमें फिर भी उन पर दांव लगा सकती हैं।