मार्च नहीं इस बार 7 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा भारत का क्रिकेट त्योहार, MI-RCB समेत सभी टीमों ने कसी कमर

Published - 19 Nov 2025, 11:04 AM | Updated - 19 Nov 2025, 11:06 AM

RCB

RCB: क्रिकेट प्रशंसकों के लिए साल 2026 काफी रोमांचक और हाई वोल्टेज ड्रामा से भरपूर रहने वाले हैं। फैंस को अगले साल एक से बढ़कर एक टूर्नामेंट देखने को मिलेंगे। चाहे आईसीसी टूर्नामेंट हो या फिर घरेलू प्रतियोगिता, क्रिकेट का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोलने वाला है।

जबकि इसी बीच भारत का क्रिकेट का त्योहार इस बार मार्च में नहीं बल्कि 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा। टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) समेत ये टीमें हिस्सा लेती नजर आएंगी। चलिए आपको बताते हैं कि कब और कहां खेले जाएंगे प्रतियोगिता के सभी मैच।

7 जनवरी से शुरू हो सकती है प्रतियोगिता

मार्च के समय भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो जाती है। लेकिन, उससे पहले 7 जनवरी को महिला प्रीमियर लीग 2026 शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। टूर्नामेंट की अभी तक आधिकारिक तिथियों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि इसके आस-पास टूर्नामेंट आयोजित किया जा सकता है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, महिला प्रीमियर लीग 2026 को 7 जनवरी को शुरू किया जा सकता है और 3 फरवरी को इसका फाइनल मैच खेला जा सकता है। हालांकि, डब्ल्यूपीएल की ओर से अभी तक आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।

कहां खेले जाएंगे मैच?

महिला प्रीमियर लीग 2026 को इस बार दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। इसका पहला चरण मुंबई स्थित डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा तो दूसरा चरण बड़ौदा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट के फाइनल मैच की मेजबानी भी बड़ौदा क्रिकेट स्टेडियम को ही सौंपी जा सकती है।

बता दें कि, डब्ल्यूपीएल 2026 का दूसरा चरण 16 जनवरी से शुरू हो सकता है, क्योंकि इससे पहले 11 जनवरी को यहां पर भारत क्रिकेट पुरुष टीम बनाम न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम के बीच एकदिवसीय मैच खेला जाना है। यही कारण है कि दूसरा चरण 16 जनवरी से शुरू हो रहा है।

क्यों हो रहा है जल्दी आयोजन?

महिला प्रीमियर लीग का आयोजन आमतौर पर फरवरी-मार्च के महीने में किया जाता है, लेकिन भारत में आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप 2026 के कारण डब्ल्यूपीएल को जल्दी आयोजन करना पड़ रहा है। दरअसल, भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप होने वाला है, जो कि फरवरी-मार्च में होगा।

इसके चलते बीसीसीआई डब्ल्यूपीएल पहले करवाना चाह रही है, क्योंकि विश्व कप के बाद भारत में आईपीएल 2026 की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में जनवरी-फरवरी का ही महिला बचता है, जहां पर ये टूर्नामेंट करवाया जा सकता है।

IPL 2026 मिनी ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को रहना पड़ सकता है अनसोल्ड, पिछले सीजन हुई थी करोड़ों की बारिश

RCB समेत ये टीमें लेंगी हिस्सा

महिला प्रीमियर लीग 2026 में कुल पांच टीमें भाग लेने वाली हैं, जो कि मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB), गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स है। अभी तक डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस का दबदबा देखने को मिला है, जिसने दो बार ट्रॉफी उठाई है तो एक बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को खिताब उठाने का मौका मिला है।

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने तीनों फाइनल खेले हैं, लेकिन जीत के करीब पहुंचकर भी वह खिताब नहीं उठा सकी। हालांकि, इस बार डीसी की रणनीति एक मजबूत कोर तैयार करना है और यही कारण है कि 27 नवंबर को दिल्ली में होने वाले ऑक्शन में स्टार्स प्लेयर्स को खरीदना चाहेगी।

वहीं, मुंबई और दिल्ली की नजर भी इस नीलामी पर बनी हुई है तो यूपी, गुजरात फ्रेंचाइजी भी युवा खिलाड़ियों पर निवेश करना चाहेगी, ताकि वह इस साल खिताब की दावेदारी पेश कर सके।

IPL 2026: रिटेन्शन लिस्ट जारी होते ही फ्रेंचाइजी ने किया अपने कप्तान का ऐलान, 20 करोड़ी खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान

Tagged:

Mumbai Indians Royal Challengers Bengaluru World Cup 2026 WPL 2026
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 7 जनवरी को होने की उम्मीद है।

WPL 2026 का फाइनल मैच 3 फरवरी को खेला जा सकता है।