RCB का सुपरस्टार खिलाड़ी नहीं खेलना चाहता वर्ल्ड कप 2027, बोर्ड को अचानक मना कर दिया झटका

Published - 08 Jul 2025, 02:17 PM | Updated - 08 Jul 2025, 02:28 PM

RCB

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 18 साल के खिताबी सूखे को समाप्त कर दिया था। आरसीबी ने पूरे टूर्नामेंट शानदार प्रदर्शन किया और न सिर्फ घरेलू मैदान पर विजय प्राप्त की, बल्कि अन्य मैदानों पर भी अपना दबदबा कायम रखा और यही कारण है कि टीम 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल की ट्रॉफी उठाने में सफल रही।

यह ट्रॉफी न सिर्फ रजत पाटीदार के आगामी करियर को एक नई उड़ान देगी, बल्कि विराट कोहली की 18 साल की तपस्या, मेहनत और हर साल ट्रॉफी जीतने की लगन भी पूरी हुई है। हालांकि, अब आरसीबी (RCB) के सुपर स्टार खिलाड़ी ने विश्व कप 2027 नहीं खेलने की इच्छा जताई है, जिसके कारण उन्होंने बोर्ड को भी साफ मना कर दिया है। यह झटका उस समय आया है, जब हाल ही में एक के बाद एक दिग्गजों ने एकदिवसीय प्रारूप से दूरियां बना ली हैं।

3 बड़े खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास

बीते कुछ महीने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को करारा झटका लगा था, तो स्टीव स्मिथ ने व्हाइट बॉल क्रिकेट को अलविदा कहकर इस दुख में और इजाफा कर दिया।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने भी अचानक एकदिवसीय फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया तो वनडे में दोहरा शतक ठोकने वाले हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने भी 50 ओवर के इस खेल से दूरियां बना ली हैं।

लगातार तीन बड़े खिलाड़ियों के संन्यास के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने विश्व कप 2027 से पहले एक नई एकदिवसीय टीम के पुनर्निर्माण की कड़ी चुनौती रहेगी, जिसपर अब आरसीबी के सुपर स्टार खिलाड़ी ने भी बोर्ड को करारा झटका दिया है।

अब इस खिलाड़ी ने किया मना

एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के एक या दो नहीं बल्कि पूरे तीन खिलाड़ियों ने एकदिवसीय प्रारूप को अलविदा कह दिया है, तो दूसरी तरफ विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने भी विश्व कप 2027 से पहले ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट को बोर्ड को करारा झटका दिया है। दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल के संन्यास के बाद उम्मीद थी कि टिम डेविड (Tim David) उनकी जगह को भर सकते हैं, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने जो फैसला किया है उससे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को झटका लगेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि,

''ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय टीम के पुनर्निर्माण ने टिम डेविड के लिए विचार करने की संभावना को खुला छोड़ दिया है, लेकिन उनका कहना है कि उनकी वापसी के लिए अपने मामले को आगे बढ़ाने के लिए लिस्ट ए क्रिकेट खेलने की तत्काल कोई योजना नहीं है।''

RCB के लिए खेली थी शानदार पारियां

29 वर्षींय विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को खिताब जिताने के लिए निर्णायक भूमिका निभाई थी। डेविड ने इस सीजन आरसीबी के लिए निचले क्रम में आकर 12 मैच की 9 पारियों में 62.33 की शानदार औसत और 185 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ 187 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतकीय पारी शामिल थी।

डेविड इस सीजन आरसीबी (RCB) के लिए सुपर हीरो साबित हुए थे क्योंकि निचले क्रम में आकर उन्होंने न सिर्फ तेजी से रन बनाए थे, बल्कि अच्छी पारियां भी खेलीं, जिसका फायदा आरसीबी (RCB) को खिताब जीतने में मिला।

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, कोच गंभीर ने KKR के लिए खेले 5 खिलाड़ियों को दिया मौका

Tagged:

RCB australia cricket team Glenn Maxwell Tim David ODI World Cup 2027
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर