चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस खिलाड़ी की होने जा रही है वाइल्ड कार्ड एंट्री, अब तय है भारत का चैंपियन बनना
Published - 29 Jan 2025, 07:47 AM

Champions Trophy 2025 में इस भारतीय खिलाड़ी की एंट्री तय!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/29/PXECEnz5vzrx0Qn2IQq3.png)
चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वहीं इंटरनेशनल कांसिल परिषद की ओर टीम में बदलाव करने के लिए 13 फरवरी आखिरी डेडलाइन रखी गई हैं. उससे पहले भारतीय क्रिकेट खेमे से एक खबर निकलकर सामने आ रही है कि एक धुरंधर खिलाड़ी की टीम इंडिया के स्क्वाड में सरप्राइज एंट्री हो सकती है.
वो खिलाड़ी कोई ओर नहीं बल्कि टी20 में बैक टू बैक विकेट चटका रहे स्पिनर गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती है. उनको शानदार फॉर्म के चलते चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया था. जिसके बाद सिलेक्टर्स की काफी आलोचनाए हुई थी, ऐसे में अब खबर मिल रही है. उनकी 13 फरवरी से पहले टीम में एंट्री कराई जा सकती है.
शानदार फॉर्म में है वरूण चक्रवर्ती
वरूण चक्रवर्ती वापसी के बाद काफी घातक नजर आए हैं. क्योंकि, जब टीम से निकाले गए थे तो उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 2 विकेट लिए थे. लेकिन, अब उन्होंने 10 मैचों में किफायती बॉलिंग करते हुए 27 विकेट अपने खाते में जोड़ लिए हैं.
इस दौरान वह 2 बार 5 विकेट लेने में सफल रहे हैं. उनकी इस फॉर्म को देखते हुए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगर और गौतम गंभीर चैंपिंयंस ट्रॉफी में शामिल करने के बारे में विचार विमर्श कर सकते हैं.वहीं वाशिंगटन सुंदर को बाहर किया जा सकता है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में विराश किया.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर