टीम में नहीं मिला मौका, तो क्रिकेट छोड़ एडल्ट कंटेंट बनाने को मजबूर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

Published - 04 Aug 2025, 05:21 PM | Updated - 04 Aug 2025, 06:31 PM

Star player

Star Player: राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना हर उभरते क्रिकेटर का सपना होता है, लेकिन यह रास्ता बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। हजारों में से केवल चुनिंदा खिलाड़ी ही उस मुकाम तक पहुंच पाते हैं, जहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलता है। इसके लिए वर्षों की कड़ी मेहनत, निरंतर प्रदर्शन और सही समय पर मौके की आवश्यकता होती है, लेकिन इन सबके बावजूद सफलता की कोई गारंटी नहीं होती।

कई बार खिलाड़ी लंबे समय तक ट्रेनिंग और घरेलू स्तर पर प्रदर्शन करते हैं, मगर जब उन्हें अपेक्षित अवसर नहीं मिलते, तो वे खुद को हाशिये पर महसूस करने लगते हैं। इसी तरह की निराशा का सामना एक 32 वर्षीय क्रिकेटर को भी करना पड़ा, जिसे लगातार प्रयासों के बावजूद टीम में शामिल नहीं किया गया। प्रोफेशनल क्रिकेट में आगे न बढ़ पाने के कारण इस स्टार खिलाड़ी (Star Player)को एडल्ट कंटेंट प्लेटफॉर्म से जुड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।

इस Star Player ने क्रिकेट को कहा अलविदा

दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और स्टार प्लेयर (Star Player) टाइमल मिल्स ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। दिसंबर 2023 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले इस खिलाड़ी ने एडल्ट कंटेंट प्लेटफॉर्म से जुड़ने का फैसला किया है। वह OnlyFans प्लेटफॉर्म पर अपना आधिकारिक अकाउंट लॉन्च करने वाले पहले पेशेवर क्रिकेटर बन गए हैं।

हालांकि, उनका दावा है कि वह जो भी कंटेट डालेंगे वह पूरी तरह से क्रिकेट और उनकी जीवनशैली पर केंद्रित होगा। इसमें किसी भी तरह के ‘ग्लैमर शॉट्स’ की मौजूदगी नहीं होगी। बता दें कि ‘Onlyfans’ एक ऐसा प्लाटफॉर्म है जहां अडल्ट कंटेट डाले जाते हैं। यह लंदन मूल की एक वेबसाइट है।

Star Player ने कही ये बात

‘Onlyfans’ में अपना अकाउंट बनाने के बाद टाइमल मिल्स ने द एथलेटिक से बातचीत करते हुए कहा कि वह कोई ग्लैमरस तस्वीरें या अश्लील कंटेन्ट नहीं डालेंगे।

“सभी को साफ कर दूं कि यहां कोई ग्लैमरस तस्वीरें या अश्लील सामग्री नहीं होगी। यह सिर्फ क्रिकेट और जीवनशैली से जुड़ी सामग्री है। यह मेरे लिए एक नया रास्ता है, लेकिन मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूँ। यह कोई राज की बात नहीं है कि यह प्लेटफॉर्म मुख्य रूप से एडल्ट कंटेंट के लिए जाना जाता है। लेकिन मैं जिस तरह का कंटेंट पोस्ट करूँगा, वह उससे बिल्कुल अलग होगा। मेरा उद्देश्य क्रिकेट प्रशंसकों को एक नया और अलग अनुभव देना है।”

ये Star Player रह चुका है RCB का हिस्सा

गौरतलब यह है कि इंग्लैंड टीम के स्टार प्लेयर टाइमल मिल्स आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अपने इंडियन प्रीमियर लीग करियर की शुरुआत इसी टीम के साथ की थी। लेकिन 2022 में वह मुंबई इंडियंस से जुड़ गए थे। हालांकि, 32 वर्षीय खिलाड़ी का आईपीएल करियर कुछ खास नहीं रहा है।

उन्होंने भारतीय टी20 लीग के महज 10 मैच खेले हैं, जिसमें उनके हाथ 11 विकेट लगी। वहीं, पांच पारियों में बल्लेबाजी करते हुए वह आठ विकेट झटक पाए। इसके अलावा नजर डाली जाए उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर तो 16 मैच में उन्होंने 14 विकेट झटकी। 32 फर्स्ट, 23 लिस्ट ए और 251 टी20 में टाइमल मिल्स ने क्रमशः 55, 22 और 310 विकेट निकाले हैं।

  • इंग्लैंड के स्टार प्लेयर (Star Player) टाइमल मिल्स ने अडल्ट कंटेंट प्लेटफॉर्म OnlyFans से जुड़ने का निर्णय लिया है।
  • वह OnlyFans पर आधिकारिक अकाउंट लॉन्च करने वाले पहले पेशेवर क्रिकेटर बन गए हैं, हालांकि उनका कहना है कि वह केवल क्रिकेट और जीवनशैली से जुड़ा कंटेंट साझा करेंगे।
  • टाइमल मिल्स ने साफ किया कि वह प्लेटफॉर्म पर कोई अश्लील या ग्लैमरस कंटेंट पोस्ट नहीं करेंगे, बल्कि प्रशंसकों को एक नया अनुभव देना चाहते हैं।
  • आईपीएल में वह RCB और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उनका आईपीएल करियर खास प्रभावशाली नहीं रहा।
  • टाइमल मिल्स ने अपने करियर में 251 टी20, 32 फर्स्ट क्लास और 23 लिस्ट ए मैच खेले, जिसमें कुल 387 विकेट अपने नाम किए।

टीम इंडिया में वापसी करने को तैयार बैठे ये 3 खिलाड़ी, एक को तो सालों से नहीं मिला टेस्ट जर्सी पहनने का मौका

Tagged:

RCB ipl England Cricket Team tymal mills
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर