New Zealand vs UAE: न्यूज़ीलैंड यूएई का दौरा करने वाली है. जिसके लिए क्रिकेट न्यज़लैंड ने अपने दल का ऐलान किया है. टी-20 सीरीज़ में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. वहीं यूएई दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड की B टीम रवाना होगी. खास बात यह है कि न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के स्टार गेंदबाज़ काइल जैमीसन की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा न्यूज़ीलैंड की ओर से साउथ अफ्रीका के एक दिग्गज खिलाड़ी को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है. जो फैंस के लिए भी हैरानी वाली बात है. ये खिलाड़ी अब कीवी टीम की ओर से खेलेगा. क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं.
एक साल बाद हुई काइल जैमीसन की वापसी
स्टार तेज़ गेंदबाज़ काइल जैमीसन की एक साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी हुई है. बता दें कि इस तेज़ गेदंबाज़ को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ के दौरान स्ट्रैस फ्रेक्चर हुआ था. इसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी. हालांकि अब वह यूएई दौरे पर अपने एक्शन में नज़र आएंगे. उन्होंने न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के लिए 16 टेस्ट मैच में 72 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा 8 वनडे मैच में उन्होंने 11 विकेट हासिल किया है. वहीं 9 टी-20 मैच में उन्होंने 9 विकेट चटकाए हैं.
साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी का हुआ चयन
यूएई के खिलाफ न्यूज़ीलैंड की टीम की ओर से एक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी का चयन हुआ है, जिनका नाम डीन फॉक्सक्रॉफ्ट है, उनका जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था. लेकिन उन्होंने हाल ही में न्यूज़ीलैंड (New Zealand) क्रिकेट टीम से खेलने के लिए क्वलीफाई किया है. उन्होंने इस साल सुपर स्मैश में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भी बनाए थे, जिसकी वजह से उन्हें यूएई दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड की B टीम में शामिल किया गया.
डीन फॉक्सक्रॉफ्ट को इस साल बेस्ट घरेलू खिलाड़ी के आवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था. वहीं यूएई के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड टीम की कमान तेज़ गेंदबाज़ टिम साउथी के कंधो पर दी गई है.
New Zealand टीम का स्क्वाड
टिम साउथी (कप्तान) आदित्य अशोक, चाड बोवेस, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, लॉकी फग्युर्सन, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, काइल जैमीसन, कोलो मैककोन्ची, जिमि निशम, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टीम सीफर्ट, हेनरी शिप्ली, विल यंग
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा