टीम इंडिया (Team India) के एक स्टार बल्लेबाज का करियर अब खत्म होने की कगार पर खड़ा है। कभी टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी क्रम का सबसे अहम हिस्सा होने वाले इस खिलाड़ी को अब सेलेक्टर्स भाव तक नहीं दे रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में इस बल्लेबाज के पास खुद को एक बार फिर से साबित करने का अच्छा मौका था लेकिन इसमें भी ये फेल होता दिखाई दे रहा है।
भारत की पिच हो या भारत के बाहर की पिच हर जगह ये बल्लेबाज दीवार की तरह खड़ा नजर आता था। लेकिन अगर इस खिलाड़ी की वापसी अब टीम इंडिया (Team India) में नहीं हो पाई तो आने वाले समय में सिर्फ घरेलू क्रिकेट खेलकर अपना गुजारा करना पड़ेगा। आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में…
यह भी पढ़िए- Virat Kohli और केएल राहुल में से कौन पहले जीतेगा IPL ट्रॉफी, दिनेश कार्तिक के जवाब ने लूट ली महफ़िल, VIDEO वायरल
Team India में वापसी होना हुआ मुश्किल
भारतीय टेस्ट टीम (Team India) में भारतीय बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। टीम मैनेजमेंट उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी कराने के लिए कुछ सोचती हुई भी नजर नहीं आ रही है। आखिरी बार साल 2023 में उन्होंने ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था।
उसके बाद से ही पुजारा टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भारतीय टीम में ये बदलाव का दौर नजर आ रहा है और कई युवा खिलाड़ियों पर मैनेजमेंट ज्यादा ध्यान देता हुआ दिखाई दे रहा है जिसके चलते पुजारा की जगह नहीं बन पा रही है।
रणजी में भी फेल हुए चेतेश्वर पुजारा
भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है। इसमें चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र की टीम से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन सौराष्ट्र और तमिनाडु के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पुजारा का बल्ला नहीं चल पाया है। पहली पारी में उनके बल्ले से 41 गेंदों में 16 रन निकले तो वहीं दूसरी पारी में जब टीम को उनकी सख्त जरूरत थी तब वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। अगर पुजारा को एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी करनी है तो घरेलू क्रिकेट में कमाल करके दिखाना होगा।
Team India के साथ पुजारा का करियर
साल 2010 में चेतेश्वर पुजारा को पहली बार टीम इंडिया (Team India) की तरफ से प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। वो मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलुरू में खेला गया था। राहुल द्रविड़ के बाद पुजारा टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की दीवार बनकर सामने आए।
उन्होंने द्रविड़ के बाद इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया भी है। टीम इंडिया के लिए पुजारा 103 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जिसकी 176 पारियों में 43.60 की औसत के साथ उनके नाम 7195 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं।