2 महीने बाद मैदान पर उतरे RCB के इस खिलाड़ी ने काटा भौकाल, दलीप ट्रॉफी में तूफानी शतक ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

Published - 29 Aug 2025, 08:26 AM | Updated - 29 Aug 2025, 08:29 AM

2 महीने बाद मैदान पर उतरे RCB के इस खिलाड़ी ने अनकहा भौकाल, Duleep Trophy 2025 में तूफानी शतक ठोका या टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया

नोर्थ जोन ने पहले टॉस जीतकर सेंट्रल जोन को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. सेंट्रल ने पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 432 रन बना लिए हैं. पारी की शुरुआत करने आए आयुष पांडे 3 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं आर्यन जुरेल 6 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि कप्तान रजत पाटीदार ने 125 रनों का सहयोग दिया. हालांकि, दानिश मालेवार 198 रन बनाकर खेल क्रीज पर टीके हैं. वहीं यश राठौड़ 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.

सेंट्रल जोन XI: आयुष पांडे, दानिश मालेवार, रजत पाटीदार (कप्तान), आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), यश राठौड़, शुभम शर्मा, हर्ष दुबे, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, आदित्य ठाकरे, खलील अहमद

नॉर्थ ईस्ट जोन XI: कर्णजीत युमनाम, तेची डोरिया, हेम छेत्री, रोंगसेन जोनाथन (कप्तान), आशीष थापा, जेहू एंडरसन (विकेटकीपर), अंकुर मलिक, पलजोर तमांग, बिश्वोरजीत कोंथौजाम, आकाश चौधरी, फेइरोइजाम जोतिन

Tagged:

duleep trophy Rajat Patidar Duleep Trophy 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

RCB ने आईपीएल का पहला खिताब साल 2025 में रजत पीटादार की कप्तानी में जीता ?

रजत पीटादार ने दलीप ट्रॉफी 2025 में नोर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ शतक बनाया