2 महीने बाद मैदान पर उतरे RCB के इस खिलाड़ी ने काटा भौकाल, दलीप ट्रॉफी में तूफानी शतक ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
Published - 29 Aug 2025, 08:26 AM | Updated - 29 Aug 2025, 08:29 AM

Duleep Trophy 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया. यह फ्रेंचाइजी 18 साल से आईपीएल में ट्रॉफी जीतने का सपना देख रही थी. उनका यह सपना रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी में पूरा हुआ. आरसीबी ने 18वें सीजन में पंजाब किंग्स को फाइनल में हराकर आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम किया.
वहीं आईपीएल समाप्त होनों के बार आरसीबी के एक खिलाड़ी सर्खियों में हैं. एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर फैंस करा दिल जीत लिया है. 28 सितंबर से दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) की शुरुआत हो चुकी है. इस टूर्मामेंट में RCB के बल्लेबाज जलवा देखने को मिला है. जिसने अपनी शतकीय पारी के दम टीम इडिया (Team India) में वापसी करने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
Duleep Trophy 2025 में RCB के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम
एशिया कप 2025 से पहले सभी की निगाहें दलीप ट्रॉफी 2025 पर टिकी है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई बड़ी हिस्सा ले रहे हैं. दलीप ट्रॉफी का 28 अगस्त से आगाज हो चुका है. दूसरा क्वार्टर फाइनल सेंट्रल ज़ोन और नॉर्थ ईस्ट ज़ोन के बीच खेला जा रहा है. सेंट्रल ज़ोन की कप्तानी साल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को चैंपियन बनाने वाले रजत पटीदार (Rajat Patidar) के हाथों में हैं.
रजत पटीदार (Rajat Patidar) ने लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी की, उन्होंने दलीप ट्रॉफी में उतरते ही अपने बल्लेबाजी से एक बार फैंस का ध्यान अपनी ओर खीच लिया है.. रजत पाटीदार ने 80 गेंदों में 18 चौकों और दो छक्कों की मदद से शतक जड़ा और अपनी सेंचुरी पूरी की। मध्य प्रदेश के इस 32 वर्षीय बल्लेबाज का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह 14वां शतक था. हलांकि वह 96 गेदों में 125 रन बनाकर आउट हो गए.
रजत पटीदार ने टीम इंडिया के लिए पेश की बड़ी दावेदारी
रजत पटीदार (Rajat Patidar) भारतीय टीम के उभरते बल्लेबाजों में से एक हैं. उनके फर्स्ट क्लास में आकंड़े काफी शानदार है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 68 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 43 की औसत से 4738 रन बनाए हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उस तरह से आगाज नहीं कर पाए हैं. इंग्लैंड़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था मगर रन नहीं बना पाए थे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2023 में वनडे डेब्यू किया था. मगर बैटिंग करने का मौका नहीं मिला. हालांकि उन्होंने आईपीएल के बाद जिस तरह से दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) में शतक के साथ आगाज किया है. उनकी इस फॉर्म को देखने के बाद चयनकर्ता उनकी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.
सेंट्रल ज़ोन ने पहले दिन,पारी में बनाए 432 रन
नोर्थ जोन ने पहले टॉस जीतकर सेंट्रल जोन को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. सेंट्रल ने पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 432 रन बना लिए हैं. पारी की शुरुआत करने आए आयुष पांडे 3 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं आर्यन जुरेल 6 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि कप्तान रजत पाटीदार ने 125 रनों का सहयोग दिया. हालांकि, दानिश मालेवार 198 रन बनाकर खेल क्रीज पर टीके हैं. वहीं यश राठौड़ 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.
क्वार्टर फाइनल- 2 में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सेंट्रल जोन XI: आयुष पांडे, दानिश मालेवार, रजत पाटीदार (कप्तान), आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), यश राठौड़, शुभम शर्मा, हर्ष दुबे, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, आदित्य ठाकरे, खलील अहमद
नॉर्थ ईस्ट जोन XI: कर्णजीत युमनाम, तेची डोरिया, हेम छेत्री, रोंगसेन जोनाथन (कप्तान), आशीष थापा, जेहू एंडरसन (विकेटकीपर), अंकुर मलिक, पलजोर तमांग, बिश्वोरजीत कोंथौजाम, आकाश चौधरी, फेइरोइजाम जोतिन
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर