भारत का दूसरा बेन स्टोक्स बन सकता ये रणजी ऑलराउंडर, लेकिन हार्दिक की वजह से आज तक नहीं मिला Team India में डेब्यू
Published - 10 Sep 2025, 04:37 PM | Updated - 10 Sep 2025, 04:45 PM

Table of Contents
Team India : भारतीय टीम (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम दुनिया का हर वह रिकॉर्ड है जो एक बल्लेबाज के तौर पर हर किसी की चाह होती है। तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया के हर रिकॉर्ड को हासिल किया है। लेकिन उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) आज भी क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की कैसे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वजह से अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अब तक बड़े प्लेटफार्म पर नहीं खेल पा रहे और ना ही उनकी भारतीय टीम (Team India) में जगह बन पा रही है। जबकि उनके अंदर टैलेंट कूट-कूटकर भरा है और वह भारत के अगले बेन स्टोक्स बन सकते हैं।
Arjun Tendulkar लगातार कर रहे शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज के बेटे अर्जुन तेंदुलकर 24 वर्ष के हो चुके हैं। लेकिन उन्हें बड़े प्लेटफार्म पर खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। उन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने खेलने का मौका तो जरूर दिया लेकिन कभी भी कंसिस्टेंट मौके नहीं दिए जिसकी वजह से वो अपनी वह छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं।
यह भी पढ़ें : डेवाल्ड ब्रेविस IPL 2026 से पहले इस नई फ्रेंचाइजी में हुए शामिल, रातों-रात फैसला कर फैंस को चौंकाया
मुंबई इंडियंस में लगातार नहीं मिलते Arjun Tendulkar को मौके
युवा ऑलराउंडर की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस की टीम से वो लगातार कई सालों से आईपीएल में खेल रहे हैं। लेकिन अर्जुन को कभी भी लगातार तीन मौके नहीं मिले। उन्हें हमेशा सीजन में उस वक्त मौका दिया जाता है जब मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर होती है तो उन्हें मौका देखकर आजमा लिया जाता है।
मुंबई इंडियंस की टीम में हार्दिक पांड्या भी खेलते हैं और टीम के कप्तान भी हैं। इस वजह से उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम में लगातार मौके नहीं मिलते हैं। अर्जुन ने आईपीएल में अब तक जितने भी मुकाबले खेले हैं उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है और उन्होंने काफी ज्यादा इंप्रेस भी किया है।
हार्दिक पांड्या की वजह से नहीं मिल रहा Team India में मौका
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की बात की जाए तो अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक जितनी भी क्रिकेट घरेलू स्तर पर खेली है उन्होंने परफॉर्मेंस तो हर जगह की है। लेकिन हार्दिक पांड्या भारतीय टीम (Team India) में लगातार खेल रहे हैं इस वजह से उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है।
Arjun Tendulkar का घरेलू क्रिकेट का करियर
अर्जुन तेंदुलकर की बात की जाए तो अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक 17 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने बल्ले से 1240 रन बनाए हैं। इसके अलावा अर्जुन तेंदुलकर ने 18 लिस्ट ए मुकाबले भी खेले हैं उनके बल्ले से इस दौरान 783 रन निकले हैं। वहीं 24 T20 मुकाबले में उन्होंने अपने बल्ले से 677 बनाए हैं।
गेंदबाजी में कुछ ऐसा है Arjun Tendulkar का रिकॉर्ड
वही अर्जुन तेंदुलकर के अगर गेंदबाजी रिकॉर्ड की बात की जाए तो अर्जुन तेंदुलकर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 37 विकेट हासिल किए हैं। वही लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 21 विकेट दर्ज है। T20 क्रिकेट में उन्होंने 27 विकेट हासिल किए हैं।
आखिर कब मिलेगा अर्जुन तेंदुलकर को Team India में मौका?
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की बात की जाए तो उनके आंकड़े देखें तो उनके आंकड़े यह बता रहे हैं कि वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें भारतीय टीम (Team India) में मौका नहीं मिल पा रहा है। और ऐसा लग रहा है कि जब तक हार्दिक पंड्या हैं उनकी टीम में जगह बन पाना भी बेहद मुश्किल है। इसके लिए उन्हें आईपीएल में मौका मिलते ही दमदार प्रदर्शन करके हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचना होगा।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में ये 4 भारतीय खिलाड़ी बाहर, गंभीर ने टीम से निकालने का बनाया प्लान