पिछले 8 महीने में 9 शतक ठोक चुके इस खिलाड़ी की वापसी तय, अगरकर भी नहीं रोक पाएंगे रास्ता, इंग्लैंड अपनी जिद पर ले जाएंगे गंभीर

Published - 02 Mar 2025, 06:51 AM

This player who has scored 8 centuries is sure to return to Team India Even Ajit Agarkar will not be...

Gautam Gambhir: टीम इंडिया इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बिजी है। इसके बाद भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना तय है। जिसका ऐलान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर करेंगे। लेकिन इस सीरीज में एक धाकड़ बल्लेबाज की वापसी तय मानी जा रही है। खिलाड़ी पिछले 8 महीने में एक के बाद एक शानदार 8 शतक ठोक चुका है। कहा तो ये भी जा रहा है कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के न चाहने पर भी, धुंरधर का प्रदर्शन देखकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी जिद पर इस खिलाड़ी को इंग्लैंड सीरीज के लिए ले जाएंगे।

इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी तय

करुण नायर इंग्लैंड सीरीज (1)

टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए प्रदर्शन सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर माना जाता है। भारतीय खिलाड़ी करुण नायर ने खुद को इस पैमाने पर साबित किया है। वो काफी समय से अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में हैं। न सिर्फ शतक बल्कि कई इनिंग में खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से परिस्थिति के हिसाब से टीम को मुश्किल से उभारा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में करुण नायर का प्रदर्शन देखने के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) खिलाड़ी को इंग्लैंड सीरीज के लिए ले जाएंगे।

नायर ने लगाए शतक पर शतक

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में केरल के खिलाफ करुण नायर (Karun Nair) पहली पारी में तेज तर्रार 86 रनों की पारी के बाद आउट हो गए थे। लेकिन दूसरी इनिंग में खिलाड़ी शानदार शतक लगाया। करुण नायर ने 45 के स्ट्राइक रेट से 135 रनों की पारी खेली। जिसमें खिलाड़ी ने 10 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। जिसके बाद उन्होंने 9 का इशारा किया। करुण नायर का 9 का इशारा करने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बताते चले, 33 साल के खिलाड़ी ने शतक पर शतक लगातार टीम को फाइनल में पहुंचाया और फाइनल मैच में भी शतक लगा दिया। उनके 9 का इशारा अगले एक और शतक की ओर था कि जब वो एक और शतक लगाएंगे तो 9 का इशारा करेंगे।

करुण नायर ने पिछले 8 महीने 8 शतक लगा दिए हैं, जिसमें पांच शतक 50 ओवर की प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी में और चार शतक रणजी ट्रॉफी में आए हैं। करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के 9 मैचों में 389.5 की औसत से 779 रन बनाए हैं। जिसमें पांच शतक के साथ एक अर्धशतकीय लगाया है। वहीं, टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सीजन में 6 मैचों में 42.5 की औसत से 255 रन जुटाए, जिसमें तीन फिफ्टी हैं। वहीं, नायर ने रणजी ट्रॉफी में 9 मैचों में 55 से ज्यादा की औसत से 800 प्लस रन बना डाले हैं। जिसमें चार शतकीय पारियां शामिल हैं। ऐसे में उन्हें किसी भी हाल में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नजरअंंदाज नहीं करना चाहेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ लगा चुके हैं ट्रिपल सेंचुरी

खिलाड़ी के इस प्रदर्शन के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी पक्की मानी जा रही है। फाइनल में खेली पारी के बाद करुण नायर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी 23वीं शतकीय पारी भी पूरी की है। करुण नायर (Karun Nair) ने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 73 के स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं। इस पारी में एक शतक भी शामिल है, जोकि उन्होंने इंग्लैड के खिलाफ ही लगाया था। करुण ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 303 रनों की पारी खेली थी। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ उनकी वापसी लगभग तय है। संभावना है कि किसी भी हाल में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें इस सीरीज पर टीम इंडिया के साथ ले जाना चाहेंगा।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- अब तो भगवान ने भी मोड़ लिया इस भारतीय खिलाड़ी से मुँह, प्रार्थना भी नहीं आ रही काम, टीम इंडिया में वापसी की ख्वाहिश हुई अधूरी

ये भी पढें- 38 की उम्र में नहीं गई राहुल शर्मा की गेंद की धार, अफ्रीका के खिलाफ 3 गेंदों पर झटके 3 विकेट, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

Tagged:

team india Gautam Gambhir Ind vs Eng karun nair
CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर