विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2021 में कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई. उनकी कप्तानी में एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. जबकि विराट की कैप्टेंसी में उस खिलाड़ी को मैच विनर के रूप में जाना जाता था. हाल ही में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप प्रदर्शन जारी है. साल 2021 में विराट की कैप्टेसी में भारत ने BGT का खिताब जीता था जिसमें उस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से गरदा उड़ा दिया. आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी?
Virat Kohli की कप्तानी में इस खिलाड़ी ने दिया बेस्ट
विराट कोहली (Virat Kohli) आक्रामक कैप्टेंसी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने भारत को बताया कि इस अप्रोच के साथ भी मुकाबले जीते जा सकते हैं. उन्होंने भारत को ऑस्ट्रेलिया में लड़ना ही नहीं जीतना भी सिखाया. उनकी कैप्टेंसी में प्लेयर्स को पूरी आजादी थी. विराट के करीबी माने जाने वाले उनके दोस्त मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
उनके करियर में चार चांद लगाने वाले कोहली ही है. जिसका जिक्र खुद सिराज भी कर चुके हैं. उन्हें विराट से काफी कुछ सीखने को मिला है. इस बात की गवाही उनके आंकड़े भी देते हैं. बता दें कि सिराज ने विराट के अंडर टेस्ट में साल 2021 में 8 टेस्ट खेले. जिसमें उन्होंने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 23 विकेट अपने खाते में जोड़े. इस दौरान उनका 32 रन देकर 4 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
रोहित की कप्तानी में में मोहम्मद सिराज को लगी बुरी नजर !
विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में चमकने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भी लगातार मौके मिल रहे हैं. ऐसा नहीं है कि उन्हें ड्रॉप किया गया हो. लेकिन, सिराज ने अपनी बॉलिंग से काफी निराश किया है. इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में सिराज का प्रदर्शन कप्तान ही नहीं फैंस का भी दिल तोड़ देने वाला है.
क्योंकि अभी 3 मुकाबले खेल चुके हैं. जिनकी 12 पारियों में सिर्फ 11 विकेट ही ले सके हैं. इस दौरान उन्होंने 5 की इकॉनोमी से रन लुटाए हैं जो टेस्ट में काफी निराशाजनक है. वहीं ओवरऑल आंकड़ों पर नजर डाले तो रोहित की कप्तानी में पिछले 3 सालों में 18 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें 32 में सिर्फ 42 ही विकेट लिए हैं. बता दें सिराज ने एशिया कप 2023 में अच्छी बॉलिंग की थी. उसके बाद मानों उनके प्रदर्शन को किसी नजर लग गई हो. उन्हें विकेट नहीं मिल रहे हैं.
यह भी पढ़े: आर अश्विन को जबरन अपमान करके दिलवाया गया संन्यास, पिता ने किये कई चौंकाने वाले खुलासे