मुफ्त की रोटियां तोड़ना कोई इस खिलाड़ी से सीखे, हर समय रहता चोटिल और BCCI से ले रहा 5 करोड़ रूपये
Published - 01 Mar 2025, 11:31 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले साल सालाना कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 में 30 खिलाड़ियों का रखा था. लेकिन, इस साल नए अनुबंध में इस लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. क्योंकि, एक सीनियर खिलाड़ी इस सालाना कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा. लेकिन, टीम में बिना खेले हैं बोर्ड से फीस के रूप में 5 करोड़ की मोटी रकम वसूल रहा है. जब टीम को उस खिलाड़ी को जरूरत होती है तो वह भारतीय खिलाड़ी इंजरी के नाम से अक्सर टीम इंडिया (Team India) से बाहर हो जाता है. आइए आपको इस रिपोर्ट में उस खिलाड़ी की हालातों से रू-ब-रू कराते हैं.
BCCI को ये खिलाड़ी लगा रहा है चूना !
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/01/YLtpBVQMDJMhOFvvs5RB.jpg)
जैसा कि BCCI दुनिया का सबसे शक्तिशाली और पैसे वाला क्रिकेट बोर्ड है. उसके आगे आईसीसी भी पानी भरता है. लेकिन, बीसीसीआई की खास बात यह कि वह अपने क्रिकेटर्स पर पैसा खर्च करने में कोई कमी नहीं छोड़ता है. दुनिया जानती है कि उन्हें टीम में खेलने के करोड़ो रूपये मिलते हैं. लेकिन, दुख जब होता है तब कोई खिलाड़ी साल सालाना कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हो. उसके बावजूद भी नाम मात्र मैच ही खेल पाए, इसे चीटिंग नहीं तो क्या कहेंगे. वहीं भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंजबाज मोहम्मद शमी मौजूदा समय में बीसीसीआई के अनुबंध का हिस्सा है. उन्हें A कैटेगरी में शामिल किया गया. जिसकी वजह से उन्हें 5 करोड़ मिलते हैं. लेकिन, चोट के चलते अधिकांश बाहर रहे,
सर्जरी के बाद 14 महीने क्रिकेट से रहे दूर
मोहम्मद शमी टीम इंडिया (Team India) की तेज गेंदबाजी की यूनिट का अहम हिस्सा है. जसप्रीत बुमराह के ना होने पर उनसे बड़ी उम्मीदें रहती है कि वह टीम का हिस्सा होंगे और टीम को विकेट दिलाएंगे. लेकिन, वह वनडे विश्व कप 2023 के बाद बाहर हो गए. उन्हें पैर की सर्जरी करवानी पड़ी. जिसकी वजह से शमी पिछले साल 14 महीनों तक मैदान से बाहर रहे. हालांकि रिकवरी के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वापसी हुई मगर पूरी तरह फीट नहीं दिखे. पाकिस्तान के खिलाफ टखने के दर्द जूझते हुए नजर आए और कुछ समय के लिए मैदान से भी बाहर जाना पड़ा.
साल 2023-25 तक खेल सके सिर्फ इतने मैच
शमी ने पिछले साल कोई टेस्ट मैच नहीं खेला. क्योंकि, वह चोटिल थे. लेकिन, साल 2023 में सिर्फ 4 मैच ही खेल सके. जिनकी 8 पारियों में 13 विकेट लिए. वनडे की बात करे साल 2024 में कोई मैच नहीं.साल 2023 में 19 वनडे मैचों का हिस्सा बने. पिछले 2 सालों में सिर्फ 2 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 3 विकेट लेने में सफल रहे.,
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर