अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं दिया मौका, करूण नायर ने रणजी फाइनल में निकाली भड़ास, 9वां शतक का इशारा कर चयनकर्ता पर साधा निशाना

करूण नायर (karun Nair) का तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. विजय हजारे में बैक टू बैक सेंचुरी बनाने के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में केरला के खिलाफ शतक ठोक दिया. उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले.

author-image
Rubin Ahmad
एडिट
New Update
अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं दिया मौका, करूण नायर ने रणजी फाइनल में निकाली भड़ास, 9वां शतक कर इशारा कर चयनकर्ता पर साधा निशाना

अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं दिया मौका, करूण नायर ने रणजी फाइनल में निकाली भड़ास, 9वां शतक कर इशारा कर चयनकर्ता पर साधा निशाना Photograph: ( Google Image )

karun Nair: रणजी ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला विदर्भ और केरला (Vidarbha vs Kerala) के बीच खेला जा रहा है.  चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है.विदर्भ ने दूसरी पारी में तीसरे सेशन तक 234 रनों की बढ़त बना ली है. इस दौरान चौथे पायदान पर बैटिंग के लिए करूण नायर (karun Nair) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने अहम मुकाबले में एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई. जब-जब नायर से टीम को बड़ी पारी की दरकार होती है तो उन्होने कभी निराश नहीं किया. रणजी के फाइनल में केरला ने विदर्भ के 3 बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेज दिया. उसके बाद क रूण नायर ने पारी को संभाला नहीं बल्कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ इतनी गेंदों में अपना 36वां शतक भी पूरा किया, 

karun Nair ने रणजी ट्रॉफी 2025 के फाइनल में ठोका शतक 

करूण नायर (karun Nair) को इंटरनेशनल क्रिकेट में भले ही मौके ना मिल रहे हो. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर गरज रहा है. उन्होंने विजय हजारे में 664 की औसत से 664 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक भी देखने को मिले थे. वहीं रणजी ट्रॉफी में नायर पूरी लय में नजर आए. उन्होने शानदार बल्लेबाजी की, जिसकी वजह से विदर्भ की टीम फाइनल में पहुंचने सफल रही. इस अहम मुकबले में करूण नायर से शतकीय पारी देखने को मिली. 196 गेंदों में अपना 36वां शतक पूरा किया. जिसमें 7 चौके और 2 छक्के भी रहे. खबर लिखे जाने तक नायर नाबाद 108* बनाकर क्रीज पर ठिके हुए हैं..

घरेलू सीजन में अब तक जड़ चुके हैं 9 शतक

करूण नायर (karun Nair) घरेलू क्रिकेट में गजब की फॉर्म लेकर उतरे हैं. उनका तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. उनके बल्ले से एक के बाद एक बाड़ी पारी देखने को मिल रही है. विजय हजारे के बाद उनका रणजी ट्रॉफी 2025 का सीजन भी कमाल का रहा है. उन्होंने 9 मैचों की 16 पारियों में 55.40 की औसत से 831 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. इससे पहले विजय हजारे में 5 शतक लगाए थे. नायर अब कुल घरेलू सीजन में 9 शतक लगा चुके हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अजीत अगरकर ने नहीं किया था सिलेक्शन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम के स्क्वाड का ऐलान होना था. उससे पहले करूण नायर (karun Nair) गजब की फॉर्म में चल रहे थे. विजय हजारे में उनके बल्ले से 4 शकत देखने को मिले थे. माना जा रहा था कि उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. लेकिन, स्क्वाड जब सामने आया तो उनका नाम लिस्ट में नहीं था. जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से पूछा गया कि शानदार फॉर्म में चल रहे नायर को टीम में क्यों नहीं चुना गया तो उनका जवाब यह था कि टीम में सबको फीट कर पाना संभव नहीं है. 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

यह भी पढ़े: टीम इंडिया के खिलाफ बयानबाजी करने वाले खिलाड़ियों का सुनील गावस्कर ने उतारा भूत, बोले- 'सैलरी तुम्हें इंडिया से मिलती है और...'

Ranji trophy karun nair Kerala Cricket Team