New Update
टीम इंडिया (Team India) ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका दौरे पर 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली. इस सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 से एतिहासिक जीत दर्ज की. लेकिन. इस दौरे पर एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से छाप नहीं छोड़ पाया. जिसकी वजह से कप्तान ने 2 मैच खिलाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस खिलाड़ी के लिए यह आखिरी विदाई दौरा हो सकता है. या यूं कहे कि अब भरी जवानी में इस भारतीय खिलाड़ी के पास संन्यास के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है।
Team India के इस खिलाड़ी ने अफ्रीका दौरे पर किया था निराश
साउथ अफ्रीका में खेली गई 4 मैचों की टी20 सीरीज में तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया. उन्हें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 2 मैचों में प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया गया. लेकिन, आवेश ने साधारण गेंदबाजी की और महंगे साबित हुए. बता दें कि आवेश की पहले मैच में करीब 10 की इकोनॉमी से कुटाई हुई और 2 मैचों में 2 विकेट लेने में सफल हुए. जिसके बाद उन्हें टी20 सीरीज के 2 मैचों से टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
खराब प्रदर्शन के बाद हो सकती है परमानेंट छुट्टी !
भारत में साल 2026 में टी20 विश्व कप खेला जाना है. उससे पहले टीम इंडिया (Team India) में लगतार बदलवा देखने को मिल रहे हैं. चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों का चांस दे रहे हैं. ताकि आकलन किया जा सके कि वह भारत की भविष्य टीम में फिट हो सकते हैं या नहीं. मयंक यादव, हर्षित राणा जैसे तेज गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन टीम इंडिया में परमानेंट खेलने की दावेदारी पेश कर दी है.
जिसके बाद आवेश खान की मुश्किल बढ़ती दिख रही है. अगर, उन्हंने अपने बॉलिंग पर काम नहीं किया तो उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे नहीं, उन्हें इंटरनेशन क्रिकेट से संन्यास भी लेना पड़ सकता है.
आवेश खान का कुछ ऐसा रहा है Team India में करियर
आवेश खान के करियर पर एक नजर डाले तो उन्होंने 8 एकदिवसीय क्रिकेट खेले हैं. जिसमें उन्हें 8 सिर्फ 8 विकेट ही मिले. इस प्रारूप में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/27 है. जबकि 25 टी20 मैचों की 24 पारियों में 27 विकेट चटकाए हैं. लेकिन. इस दौरान वह काफी महंगे साबित हुए. आवेश ने टी20 में करीब 10 इकॉनॉमी से रन दिए हैं.