ब्रेकिंग: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले बोर्ड का ऑफिशियल ऐलान, मोहम्मद शमी को स्क्वॉड में किया शामिल, खेलेंगे इतने मैच

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। अब रणजी में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड ने उन्हें इस स्क्वॉड में शामिल कर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है....

author-image
CA Hindi Desk
New Update
shami

Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरु हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड की घोषणा काफी पहले की जा चुकी थी। फैंस को भारतीय टीम के स्टार पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में वापसी की पूरी उम्मीदें थी लेकिन वह टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। लेकिन अब उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले मोहम्मद शमी को बोर्ड ने स्क्वॉड में शामिल कर लिया है। 

यह भी पढ़ेंः Bhuvneshwar Kumar को बनाया गया कप्तान, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले खुद बोर्ड ने बड़ा ऐलान कर चौंकाया

Mohammed Shami की इस स्क्वॉड में बोर्ड ने कराई एंट्री

shami

बीसीसीआई (BCCI) ने 23 नवंबर से शुरु होने जा रही सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को शामिल कर लिया है। वह इस टूर्नामेंट में बंगाल टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। 23 नवंबर को इस ट्रॉफी के पहले मैच में ही बंगाल की टीम पंजाब के साथ भिड़ेगी। जिसमें शमी के खेलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि टीम इंडिया ऑट्रेलियाई दौरे पर अपना पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर खेलेगी।

दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया पहुंच सकते है Mohammed Shami

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चयन के बाद साफ हो गया है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि उनके दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया जाने की पूरी संभावना है। रिपोर्ट्स की माने तो शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे या आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते। फिलहाल इसपर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

चिंता का विषय है शमी की फिटनेस

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने लंबे समय बाद चोट से वापसी करते हुए घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी। उन्होंने कमबैक मुकाबले में बंगाल की तरफ से खेलते हुए 7 विकेट चटकाए थे। हालांकि इसके बावजूद उनकी फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय है। टीम मैनेजमेंट यह चाहती है कि शमी बैक टू बैक एक या दो मैच और खेंले।

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम का स्क्वाड 

सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, करण लाल, रितिक चटर्जी, ऋत्विक रॉय चौधरी, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), रणजोत सिंह खैरा, प्रयास रे बर्मन, अग्निव पैन (विकेटकीपर), प्रदीप्ता प्रमाणिक, सक्षम चौधरी, मोहम्मद शमी, ईशान पोरेल, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ और सौम्यदीप मंडल।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6,... दारू पीकर इस अफ्रीकी बल्लेबाज ने मचाया उधम, गेंदबाजों को मार-मारकर ठोक डाले ODI में 175 रन, जड़े 21 चौके-7 छक्के

Mohammed Shami ind vs aus Syed Mushtaq Ali Trophy border gavaskar trohpy 2024-25