गौतम गंभीर का फेवरेट होने का फायदा उठा रहा है ये खिलाड़ी, नहीं तो प्लेइंग-XI क्या स्क्वॉड में भी जगह बनाने का नहीं है हकदार

Published - 30 Jan 2025, 07:02 AM

Gautam Gambhir, Suryakumar Yadav, Team India

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। फिलहाल सीरीज के तीसरे मैच में हार के बाद भारत 2-1 से आगे है। तीसरे मैच में हार के बाद कुछ बल्लेबाजों का प्रदर्शन सवालों के घेरे में है। खास तौर पर एक बल्लेबाज का परफॉर्मेंस बेहद खराब है। वह इस मैच में ही नहीं बल्कि पिछले 11 मैचों से बल्ले से खराब प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि खराब बल्लेबाजी के बावजूद वह प्लेइंग 11 में अपनी जगह बरकरार रखी है। अगर ये खिलाड़ी कोच का फेवरेट नहीं होता तो ये प्लेयर अंतिम ग्यारह में क्या स्क्वॉड में भी जगह बनाने का हकदार नहीं था।

Gautam Gambhir के लाडले का बल्ले से खराब प्रदर्शन है जारी

Suryakumar Yadav

यह तो सभी जानते हैं कि सूर्यकुमार यादव कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। वह टीम इंडिया में सबसे ज्यादा सूर्या को सपोर्ट करते हैं। कोच बनने से पहले भी उनका सूर्या से काफी लगाव था। इतना ही नहीं सूर्या को टी20 की कमान भी गंभीर की वजह से ही मिली है। लेकिन अब चौंकाने वाली बात यह है कि भारतीय टी20 कप्तान का प्रदर्शन बल्ले से बेहद खराब है। अब तक इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 3 मैच खेले हैं और तीनों में ही बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव का बल्ला फ्लॉप

T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से सूर्यकुमार यादव कुछ ही मैचों में बल्ले से रन बनाते नजर आए हैं, जबकि ज्यादातर मैचों में वे फ्लॉप रहे हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लाडले ने T20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद से अब तक कुल 11 मैच खेले हैं, इस दौरान दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 22 की मामूली औसत से सिर्फ 242 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार ने पिछली 11 पारियों में सिर्फ दो अर्धशतक लगाए हैं। ये आंकड़े T20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार की बेबसी को चीख-चीख कर बयां कर रहे हैं।

देखिए पिछली 10 पारियों में कैसे हैं आंकड़े

T20 इंटरनेशनल की पिछली 10 पारियों में सूर्यकुमार यादव ने क्रमश: 08, 29, 08, 75, 21, 04, 01, 00, 12 और 14 रन बनाए हैं। ऐसे बल्लेबाजी के बाद कहना गलत नहीं होगा कि स्काई टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह बनाने के हकदार नहीं है। वैसे सूर्या ने अपने करियर में अब तक 81 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन मैचों की 77 पारियों में उन्होंने 39.33 की औसत और 167.70 की स्ट्राइक रेट से 2596 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं।

ये भी पढ़िए: 6,6,6,6,6,6…, रणजी में पीयूष चावला बने सहवाग, उड़ाए जमकर चौके-छक्के, गेंदबाजों को कूटते हुए ठोक डाले 156 रन

Tagged:

team india Gautam Gambhir Suryakumar Yadav Ind vs Eng
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर