IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह से ज्यादा जरूरी है ये खिलाड़ी, अकेले बना सकता है चैंपियन

Published - 16 Feb 2025, 08:50 AM

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह से ज्यादा जरूरी है ये खिलाड़ी, अकेले बना सकता है चैं...
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह से ज्यादा जरूरी है ये खिलाड़ी, अकेले बना सकता है चैंपियन Photograph: (Google Images)

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने में 1 महीने का समय बचा है. लेकिन, उससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टींम मुसीबत कम होने का नाम हीं नहीं ले रही है. 21 मार्च से 18वें सीजन की शुरुआत हो सकती है. लेकिन, उससे पहले जसप्रीत बुमराह बैक इंजकी से जूझ रहे हैं. उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर एक स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएगा. उस खिलाड़ी की कमी मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह से ज्यादा खल सकती है.

Mumbai Indians की टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

Mumbai Indians की टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
Mumbai Indians की टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़ Photograph: ( Google Image )

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था. मुंबई को14 मैचों में सिर्फ 4 मैचों में जीत मिल सकी. जबकि 10 मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस खराब प्रदर्शन के चलते आईपीएल में 5 बार टाइटल जीतने वाली टीम अंक तालिका में 10वें पायदान पर रही. वहीं 18वें सीजन में फ्रेंचाइजी की मुश्किले कम होने की वजाए बढती दिख रही है, स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के आईपीएल में खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. वहीं दूसरी ओर एक घाकड़ ऑल राउंडर पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाएगा. ऐसे में मुंबई की टीम की मुसीबते बढ़ सकती है

जसप्रीत बुमराह से ज्यादा जरूरी है ये खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम का अहम हिस्सा है. लेकिन, वह इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो सकते है. लेकिन, कप्तान हार्दिक पांड्या पहले मैच का हिस्सा ना बन पाए तो मुंबई इंडियंस क्या होगा. जी हां, हार्दिक पांड्या ने ने पिछले साल स्लॉ ओवर रन रेट का दोषी पाया गया था जिसकी वजह से वह IPL 2025 में पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उन पर बीसीसीआई ने बैन लगाया हुई. टीम के लिए चिंता की बात यह कि उनकी जगह कप्तानी कौन करेगा?

हार्दिक पंड्या की पहले मैच में खल सकती है कमी

हार्दिक पांड्या एक मैच विनर खिलाड़ी है जो बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी अपना 100 फीसद देते हैं. लेकिन, अब तो वह मुंबई इंडियंस के कप्तान है. उनके कंधों पर 1 नहीं बल्किन 3-3 बड़ी जिम्मेदारी है. पहले मैच में बैन लगने के बाद टीम को उनकी कमी तो जरूर खल सकती है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है.

यह भी पढ़े: विराट नहीं, रजत पाटीदार को बीच सीजन हटाकर RCB का कप्तान बन जाएगा ये खिलाड़ी! IPL में जमा चुका है धाक

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर