चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वॉड से बाहर होते-होते बच गया ये खिलाड़ी, अब प्लेइंग-XI में पक्की की जगह
Published - 03 Feb 2025, 07:45 AM

चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार दिख रही है भारत के स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है. एक स्टार खिलाड़ी के बाहर होने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन, किस्मत ने ऐसी पलटी मारी की. वह खिलाड़ी बाहर होते- होते 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है. वहीं अब भारतीय कप्तान उस छुपे रूस्तम खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं. आइए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं उस धुरंधर खिलाड़ी के बारे में...
Champions Trophy 2025 के स्क्वाड से बाहर होने से बचा ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/03/h7cGi6O83bO3f6NpL2Es.png)
टीम इंडिया इस समय कई चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है. इस लिस्ट में कई बड़े खिलाड़ी भी शामिल है. चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सुर्खियों में बने हुए थे. माना जा रहा था कि सर्जरी कराने के बाद वह बाहर हो सकते हैं. क्योंकि, उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के बाद से कोई मैच नहीं खेला था.
लेकिन, शमी ने NCA में कड़ी मेहनत की और रणजी ट्रॉफी में उतरे. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छी बॉलिंग की. जिसके बाद उनकी फिटनेस का आकलन किया और उन्हें इस तरह से चैंपियंस के स्क्वाड में शामिल करक लिया नहीं तो उनका खेल पाना संभव नहीं दिख रहा था.
कप्तान मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में कर सकते हैं शामिल
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. शमी ने आखिरी मुकाबले में 2.3 ओवर्स गेंदबाजी की. इस दौरान अपनी पुरानी लय में नजर आए. उन्होंने 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं उनकी करंट फॉर्म को देखते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उन्हें चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अपने बेस्ट 11 खिलाड़ियों में शामिल कर सकते है. बता दें शमी ने साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में कमाल की गेंदबाजी की थी. उन्हें हार्दिक पांड्या के चोटिल होने पर मौका मिला था और उन्होंने 23 विकेट लेकर बड़ा धमाका कर दिया था. दुबई में उनसे कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
Champions Trophy के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली के लिए आई बुरी खबर, चाहकर भी डूबने से नहीं बचा पाएंगे टीम की लुटिया
Tagged:
team india Champions trophy 2025 Mohammed Shami