चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली के लिए आई बुरी खबर, चाहकर भी डूबने से नहीं बचा पाएंगे टीम की लुटिया

Published - 03 Feb 2025, 06:18 AM

Virat Kohli (2)

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों शुरू कर दी है। भारत टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेलेगा, जिसमें उसका सामना बांग्लादेश से होगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर फैंस के जख्मों पर मरहम लगाने के कोशिश करेंगे। लेकिन इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। वह चाहकर भी टीम की लुटिया डूबने से नहीं बचा पाएंगे। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा….

विराट कोहली के लिए आई बुरी खबर

virat kohli (25)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम पहले मुकाबले के लिए आमने-सामने होगी। लेकिन इससे पहले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए एक बुरी खबर आई है। दरअसल, हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया। लेकिन इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों की फ्लॉप परफ़ोर्मेंस ने विराट कोहली की टेंशन बढ़ा दिया है।

फ्लॉप प्रदर्शन से बढ़ाई टेंशन

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में इंग्लैंड टीम के तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। फिल साल्ट, जेकब बेथल और लियम लिविंगस्टोन को खरीदने के लिए आरसीबी ने करोड़ों रुपए खर्च किए। लेकिन भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में तीनों बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे और अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने में नाकाम रहे। इसके बाद कहा जा रहा है कि आईपीएल 2025 में विराट कोहली (Virat Kohli) चाहकर भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को डूबने से नहीं बचा पाएंगे।

ऐसा रथा है प्रदर्शन

अगर IND vs ENG टी20 सीरीज में लियम लिविंगस्टोन के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने पांच मैच की पारियों में 14.80 की औसत से 74 रन बनाए। फिल साल्ट के बल्ले से 17.40 की औसत से 87 रन निकले। जेकब बेथल तीन मैच की तीन पारियों में 23 रन बना पाए। इस दौरान उनका औसत 7.66 का रहा। अगर ये तीनों खिलाड़ी उसी फॉर्म के साथ आईपीएल 2025 में उतरते हैं तो आरसीबी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। इसी के साथ बताते हुए चले कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बैंगलुरु ने फिल साल्ट को 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। जबकि लियम लिविंगस्टोन के लिए 8.75 करोड़ खर्च किए। जेकब बेथल का प्राइस 2.60 करोड़ रहा था।

यह भी पढ़ें: हर्षित राणा-वरुण चक्रवर्ती की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में एंट्री संभव! इन दोनों खिलाड़ियों को होना पड़ेगा बाहर

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6.... टीम इंडिया में फ्लॉप, रणजी में टॉप, विजय शंकर का बल्ले से धमाका, जड़े 449 रन

Tagged:

Champions trophy 2025 Virat Kohli Phil Salt RCB IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.