New Update
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर कप्तानी के पद से इस्तीफा दे देंगे तो टीम इंडिया का नया कप्तान कौन होगा? ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह या हार्दिक पंड्या में से कौन संभालेगा टीम की बागडोर? यह कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब जानने के लिए भारतीय फैंस काफी बेताब हैं।
कहा जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने वाले हैं। ऐसे में टीम का नया कप्तान किसे नियुक्त किया जाएगा, इसे लेकर बीसीसीआई ने बड़ा संकेत दिया है। तो आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारतीय टीम का कप्तान कौन बन सकता है?
यह खिलाड़ी बनेगा Rohit Sharma की जगह कप्तान?
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद विराट कोहली के कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। हिटमैन की अगुवाई टीम के प्रदर्शन लाजवाब रहा।
- हालांकि, वह अभी तक भारत को आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी दिलाने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाकर टीम का ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहेंगे।
- इस बीच ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वह टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ दें। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नए खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी देने का फैसला ले सकते हैं।
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद संभालेगा जिम्मेदारी!
- ऐसे में फैंस के दिलों में ये सवाल उठ रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा? इस कड़ी में बीसीसीआई से संकेत मिल गया है।
- दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत जिम्बाब्वे दौरे के लिए जाएगा। इसके लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने एक भी सीनियर खिलाड़ी को नहीं चुना है।
- हालांकि, हैरान कर देने वाली बात यह रही कि बोर्ड ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को ZIM vs IND सीरीज के लिए कप्तान की जिम्मेदारी दी है।
बीसीसीआई ने दिया संकेत
- जबकि उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी करने का बिल्कुल भी अनुभव नहीं है। आईपीएल 2024 में शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस की कप्तान की थी।
- लेकिन बतौर कप्तान शुभमन गिल बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। उनकी अगुवाई में टीम के हाथ जीत से ज्यादा हार लगी। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 में सात मैच गंवाएं और पांच जीते।
- ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं का शुभमन गिल को कप्तान बनाने का फैसला चौंका देने वाला है। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भारतीय टीम के आगामी कप्तान हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां