Border Gavaskar Trophy में चमकने वाली है इस खिलाड़ी की किस्मत, डेब्यू के 6 साल बाद खेलेगा टेस्ट क्रिकेट

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड सीरीज के बाद 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलनी है। इस सीरीज में कई नए खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह दी गई है...

author-image
CAH Cricket
New Update
Border Gavaskar Trophy

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड सीरीज के बाद 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलनी है। इस सीरीज में कई नए खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह दी गई है तो वहीं कई खिलाड़ी काफी लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। 

5 टेस्ट मैचों की सीरीज का ये ऑस्ट्रेलियाई दौरा काफी लंबा होने वाला है ऐसे में तीन खिलाड़ियों को रिजर्व में भी रखा गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरे पर जाने वाले लगभग हर खिलाड़ी को खेलने का मौका जरूर मिल सकता है। तो ऐसे में एक खिलाड़ी की किस्मत चमक सकती है जो कि डेब्यू के 8 साल बाद टीम इंडिया के लिए वापसी कर सकता है। 

यह भी पढ़िए- चेन्नई सुपर किंग्स इस बूढ़े खिलाड़ी पर खेलने वाली है दांव, MS Dhoni के चहेतो में सबसे ऊपर है नाम

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिलेगा खलील को मौका!

Border Gavaskar Trophy

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया में कई नए और युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। ऐसे में इस लंबे दौरे पर हर खिलाड़ी को खेलने का मौका मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया में शामिल खलील अहमद को 8 सालों के बाद एक बार फिर से टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया के लिए उछाल भरी पिचों पर कारगर साबित हो सकते हैं। 

6 साल पहले हुआ था खलील का डेब्यू

Border Gavaskar Trophy

तेज गेंदबाज खलील अहमद ने टीम इंडिया के लिए साल 2018 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। खलील भारत के लिए 18 टी20 और 11 वन-डे मुकाबले खेल चुके हैं। लेकिन इस बार उनको भारत के लिए टेस्ट टीम में भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। दाएं हाथ के इस गेंदबाज में गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत है जिसके चलते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया में घातक साबित हो सकत हैं। फिलहाल तो उनको रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर इस दौरे पर ले जाया जा रहा है। लेकिन जरूरत पड़ने पर वो टीम इंडिया के लिए खेलते हउए नजर आ सकते हैं। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को जीत जरूरी

Border Gavaskar Trophy

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार जाने के बाद अब टीम इंडिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में जीत बहुत जरूरी हो चुकी है। टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अगर जगह बनानी है तो बचे 6 मैचों में से 4 मैच जीतने होंगे तो वहीं एक मैच ड्रॉ करवाना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए बाकि टीमों पर निरभर रहना होगा। पिछले दो बार से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत हासिल की थी और एक बार फिर से उसे दोहराना चाहेगी। 

यह भी पढ़िए- वानखेड़े टेस्ट में 50 साल बाद हुई ये अनहोनी, Gautam Gambhir की कोचिंग पर लगा एक और धब्बा

 

team india Border Gavaskar Trophy 2024-2025 Khaleel Ahmad