वानखेड़े टेस्ट में 50 साल बाद हुई ये अनहोनी, Gautam Gambhir की कोचिंग पर लगा एक और धब्बा

टीम इंडिया मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है लेकिन इस सीरीज के पहले दो मैचों में हारने के साथ ही सीरीज गवा चुकी है। होड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)...

author-image
CAH Cricket
New Update
Gautam Gambhir

टीम इंडिया मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है लेकिन इस सीरीज के पहले दो मैचों में हारने के साथ ही सीरीज गवा चुकी है। होड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में टीम इंडिया ने 12 सालों के बाद अपने घर में सीरीज गवानी पड़ी है। 

इससे पहले श्रीलंका के दौरे पर भी टीम इंडिया के वन-डे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। और अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच रहते हुए एक और शर्मनाक रिकॉर्ड टीम इंडिया के साथ जुड़ चुका है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं। 

यह भी पढ़िए- इंजरी खा गई इन 3 भारतीय गेंदबाजों का करियर, नहीं तो दे सकते थे Jasprit Bumrah को टक्कर

Gautam Gambhir की कोचिंग पर एक और धब्बा!

Gautam Gambhir

राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के खत्म होने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका के लिए बीसीसीआई की तरफ से जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन अभी तक उनके कार्यकाल में टीम इंडिया के प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में सीरीज गवाने के बाद वानखेड़े टेस्ट में टीम इंडिया ने एक शर्मानाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

एक सीरीज में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने की बात हो तो टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस सीरीज में 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस सीरीज में अभी तक टीम इंडिया के बल्लेबाज 13 बार शून्य पर आुट होकर पवैलियन वापस लौट चुके हैं। 

50 साल बाद बल्लेबाजों ने तोड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

Gautam Gambhir

50 सालों के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब 3 मैचों की सीरीज या उससे कम मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाज 12 से ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हों। इससे पहले साल 1974 में आखिरी बार टीम इंडिया के 12 बल्लेबाज सीरीज में शून्य पर आउट हुए थे। लेकिन वो इंग्लैंड की धरती पर था, इस बार भारत की धरती पर ये शर्मनाक रिकॉर्ड गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच रहते हुए टीम इंडिया के नाम हुआ है। गौतम गंभीर का कोच के तौर पर कार्यकाल अभी तक खराब ही रहा है और टीम इंडिया के प्रदर्शन में गिरावट देखी जा रही है। 

Gautam Gambhir की कोचिंग में टीम इंडिया प्रदर्शन

Gautam Gambhir

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था। इसके बाद टीम की कमान गंभीर के हाथ में सौं दी गई थी। लेकिन उनके कार्यकाल के पहले ही दौरे में टीम इंडिया को श्रीलंका से वन-डे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में जरूर जीत हासिल की लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में सीरीज गवा दी।

इसके बाद अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है जहां जीत हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। इसके बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चौम्पियनशिप के फाइनल में भी जगह पक्की है और चैम्पियन ट्रॉफी में भी हिस्सा लेना है। तो ऐसे में गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए उनका कार्यकाल किसी चुनौती से कम नहीं रहने वाला है। 

यह भी पढ़िए- चेन्नई सुपर किंग्स इस बूढ़े खिलाड़ी पर खेलने वाली है दांव, MS Dhoni के चहेतो में सबसे ऊपर है नाम

 

IND vs NZ team india Gautam Gambhir