न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है और ऑस्ट्रेलिया की उछालभरी पिचों पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। इसके लिए टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अलावा सभी युवा गेंदबाजों को जगह दी गई है।
लेकिन अगर भारत के इन तीन गेंदबाजों का करियर इंजरी ने खत्म नहीं किया होता तो आज ये सभी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ मिलकर टीम इंडिया के गेंदबाजी कमान संभाल रहे होते। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही तीन तेज गेंदबाजों के बारे में जो कि देते हैं जसप्रीत बुमराह को टक्कर दे सकत थे।
यह भी पढ़िए- रोहित-विराट जैसे दिग्गजों को बेन स्टोक्स ने दिखाया आईना, IPL 2025 में इस वजह से ना खेलने का किया फैसला
Jasprit Bumrah के साथ मोहित शर्मा की जोड़ी
मोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए एक घातक तेज गेंदबाज साबित हो सकते थे, लेकिन इजरी के चलते उनका करियर ज्यादा परवान नहीं चढ़ सका। साल 2013 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले मोहित शर्मा एक बेहतरीन स्विंग गेंदबाज हैं जो कि अपनी सटीक लेंथ के लिए जाने जाते हैं।
आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम काफी लंबे समय तक लगातार उनके साथ बनी रही थी। लेकिन इजंरी के चलते उनको भी मोहित का साथ छोड़ना पड़ा। मोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 26 वन-डे और 8 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 37 विकेट दर्ज हैं। अगर वो इस समय टीम इंडिया में मौजूद होते तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ उनकी जोड़ी बड़ी ही शानदार होती।
प्रसिद्ध कृष्णा के लिए इंजरी है दिक्कत
साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का करियर बहुत ही युवा है। लेकिन अपने इस छोटे के करियर के दौरान इंजरी उनका पीछा नहीं छोड़ रही है। पिलहाल उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह दी गई है और उनके पास टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने का बेहतरीन मौका होगा। लेकिन लंबे समय तक टीम के लिए खेलने के लिए उन्हें अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत करनी होगी, नहीं तो उनकी इंजरी उनका पूरा करियर खत्म कर सकती है।
दीपक चाहर के करियर का क्या होगा?
साल 2018 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले तेज स्विंग गेंदबाज दीपक चहर का करियर भी उनकी इंजरी के इर्द गिर्द ही रहा है। दीपक चहर एक बेहतरीन स्विंग गेंदबाज हैं और उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी शानदार गेंदबाजी की है। इसके आलाव आईपीएल में वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए हैं। टीम इंडिया के लिए चहर ने 13 वन-डे मैचों में 16 विकेट झटके हैं तो वहीं 25 टी20 मुकाबलों में 31 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। लेकिन इंजरी के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा और अब तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़िए- IPL 2025 से रिलीज करने के बाद भी ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों के पीछे भागेगी RCB, पर्स लुटाने से भी नहीं हटेगी पीछे