6,6,6,6,6,6.... RCB से निकलते ही विध्वंसक बल्लेबाज बना ये खिलाड़ी, अफ्रीका के खिलाफ 55 गेंद पर ही ठोक दिए 118 रन
Published - 24 Aug 2025, 03:37 PM | Updated - 24 Aug 2025, 03:51 PM

Table of Contents
RCB: आईपीएल में अक्सर खिलाड़ी आरसीबी छोड़ने के बाद शानदार प्रदर्शन करने लगते हैं। शिवम दुबे, ट्रैविस हेड, मोइन अली और क्विंटन डी कॉक जैसे कई खिलाड़ियों को देखकर इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है। अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। हाल ही में खेले गए मुकाबले में आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज़ ने 200 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 55 गेंदों में 118 रनों की धमाकेदार पारी खेली है। कौन है ये? आइए आपको बताते हैं.....
RCB के इस खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया कहर
बता दें कि आरसीबी (RCB) का बताया जा रहा ये बल्लेबाज़ कोई और नहीं बल्कि कैमरन ग्रीन हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के साथ अपने घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस वनडे सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा।
जबकि तीसरा मैच 24 अगस्त को खेला गया। इसमें कंगारू टीम अपनी इज्जत बचाने के इरादे से मैदान पर उतरी। इस मैच में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 431 रनों का विशाल स्कोर रख दिया। ऑस्ट्रेलिया ने ये पहाड़ जैसा लक्ष्य कैमरन ग्रीन की बदौलत रखा है।
कैमरून ग्रीन ने 55 गेंदों में खेली तूफानी पारी
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की और ट्रेविस हेड तथा मिशेल मार्श ने पारी की शुरुआत की। इस जोड़ी ने मैदान पर आते ही जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। ट्रेविस ने 142 रनों की पारी खेली। मिशेल मार्श ने शतक का आंकड़ा छुआ। इसके बाद आरसीबी (RCB) के पूर्व खिलाड़ी कैमरून ग्रीन मैदान पर आए।
उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 118 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 214 का रहा। उनके बल्ले से कुल 6 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। यानी महज 14 गेंदों में उन्होंने बाउंड्री के जरिए 70 रन ठोक दिए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने कितनी तूफानी बल्लेबाजी दिखाई होगी।
मिनी ऑक्शन में ग्रीन के पीछे दौड़ती टीमें
कैमरून ग्रीन के आरसीबी (RCB) में शामिल होने की बात करें तो बेंगलुरू ने उन्हें आईपीएल 2024 में अपने साथ जोड़ा था। लेकिन चोट के कारण वह अगला सीज़न यानी 2025 नहीं खेल पाए, जिसके कारण बैंगलोर ने उन्हें 2025 से पहले ही रिलीज़ कर दिया।
लेकिन इस खिलाड़ी ने अब आईपीएल 2026 से पहले शानदार प्रदर्शन करके अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है, जो मिनी ऑक्शन से पहले एक बड़ी उपलब्धि है और सभी टीमों का ध्यान अपनी ओर खींचने वाला है। यही वजह है कि मिनी ऑक्शन में सभी की नज़रें ग्रीन पर रहने वाली हैं।
आईपीएल में कैसा रहा है ग्रीन का प्रदर्शन, यहाँ देखें
कैमरून ग्रीन के आईपीएल प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 16 मैचों में 50.2 की औसत और 160.3 के स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए। उन्होंने एक शतक भी लगाया। उन्होंने गेंदबाजी में 6 विकेट लिए। 2024 में आरसीबी (RCB) के लिए खेलते हुए उन्होंने 13 मैचों में 143 के स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए। उन्होंने गेंदबाजी में 10 विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया मैच का अब तक का हाल
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज़ टीम ने 153 के स्कोर पर अपनी आठ विकेट खो दी है। उसको जीत के लिए 27 ओवर में 279 रनों की दरकार है। यहां क्लिक करके देखिए South Africa vs Australia 3rd मैच का पूरा स्कोरकार्ड
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर