KKR फ्रेंचाईजी से खेलेगा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, शाहरुख खान की टीम ने भारतीयों की भावना के साथ किया मजाक
Published - 04 Jul 2025, 01:21 PM | Updated - 04 Jul 2025, 01:27 PM

Table of Contents
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरूख खान है. जिन्होंने साल 2008 में आईपीएल शुरू होने से पहले शाहरुख खान ने अपनी करीबी दोस्त जूही चावला के साथ मिलकर केकेआर को कथित तौर पर 570 करोड़ रुपये में खरीदा था. केकेआर IPL की सबसे सफल टीमों में से भी एक हैं. इस टीम ने आईपीएल में साल 2012, 2014 और साल 2024 में खिताब जीता है.
बता दें कि केकेआर के लिए पाकिस्तान के बड़े और नामचिन खिलाड़ी जैसे शाहिद आफरीदी, शोएब मलिक और शोएब अख्तर, सलमान बट्ट और उमर गुल खेल चुके हैं. ये पाक खिलाड़ी पहले सीजन में KKR की जर्सी में खेलते हुए नजर आए थे. लेकिन, उसके बाद राजनीतिक संबंध खराब हुए और पाक प्लेयर्से को आईपीएल में बैन कर दिया गया. वहीं अब एक बड़ी जानकारी मिल रही है कि शाहरूख खान की फ्रेंचाइजी वाली टीम के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल किया गया है.
KKR की फ्रेंचाइजी के लिए खेलेगा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. अजिंक्य राहणे की कप्तानी में केकेआर की टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी. जबकि पिछले साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता था.
लेकिन, आगामी सीजन से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि KKR की फ्रेंचाइजी वाली त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए पाकिस्तान खिलाड़ी को चुना गया है. हम बात कर रहे हैं मोहम्मद आमिर की जो कैरेबियन प्रीमिय लीग 2025 (CPL 2025) में त्रिनबागो नाइट राइडर्स हिस्सा होंगे.
CPL में इन 3 टीमों के लिए खुल चुके हैं 39 मैच
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विश्व भर में टी20 लीग खेल रहे हैं. कैबैरियन प्रीमियर लीग में मोहम्मद आमिर अलग- अलग 3 टीमों से क्रिकेट खेल चुके हैं. लेकिन, KKR की स्वामित्व वाली त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) का पहली बार हिस्सा बने हैं.
इस बार पाक खिलाड़ी शाहरूख खान की टीम का हिस्सा होंगे. बता दें कि आमिर ने सीपीएल में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स, बारबाडोस रॉयल्स, जमैका तल्लावाह्स की टीमों से 39 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 51 विकेट अपने नाम किए.
IPL में इस टीम से खेलने की जताई इच्छा
मुंबई के ताज होटल पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को आईपीएल में बैन कर दिया गया है. साल 2008 से बाद किसी प्लेयर को नहीं को भारतीय लीग में खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन, मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) आईपीएल में खेलना चाहते हैं. जब उनसे एक टीवी प्रोग्राम में पूछा गया कि आप को आईपीएल में खेलने को मिलता है तो आप किस फ्रेंचाइजी से खेलना पसंद करेंगे.
तो इस सवाल पर पाक तेज गेंदबाज का जवाब था कि RCB की टीम का हिस्सा बनना चाहेंगे. विराट कोहली मेरा पसंदीदा खिलाड़ी है. मैं उसको जीतते हुए देखना चाहता हूं. बता दें कि बीच में खबरे सामने आई थी कि उन्हें ब्रिटिश की नागरिकता मिल सकता है और साल 2026 में आईपीएल में खेलने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पाक खिलाड़ी की यह इच्छा पूरी हो पाती या नहीं
CPL 2025 के लिए त्रिनबागो नाइट राइडर्स का स्क्वाड : कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, निकोलस पूरन, एलेक्स हेल्स, अकील होसेन, मोहम्मद आमिर, कॉलिन मुनरो, उस्मान तारिक, अली खान, डैरेन ब्रावो, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, टेरेंस हिंड्स, मैकेनी क्लार्क, जोशुआ दा सिल्वा, नाथन एडवर्ड
यह भी पढ़े : अजीत अगरकर ने जिस समझा निकम्मा, उसने इंग्लैंड में अंग्रेजी गेंदबाजों की लगाई लंका, बनाए 164 रन
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर