रोहित शर्मा से लाख गुना अच्छा है ये ओपनर, फिर भी ऑस्ट्रेलिया दौरे से गंभीर ने काट दिया पत्ता, घरेलू क्रिकेट में पसीना बहाने को मजबूर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेल भी रहे हैं। जबकि उनसे लाख गुना बेहतर ओपनर को गंभीर ने इस दौरे से बाहर कर दिया है......

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit Sharma से लाख गुना अच्छा है ये ओपनर, फिर भी ऑस्ट्रेलिया दौरे से गौतम गंभीर ने काट दिया पत्ता, घरेलू क्रिकेट में पसीना बहाने को मजबूर

Rohit Sharma से लाख गुना अच्छा है ये ओपनर, फिर भी ऑस्ट्रेलिया दौरे से गौतम गंभीर ने काट दिया पत्ता, घरेलू क्रिकेट में पसीना बहाने को मजबूर Photograph: (Google Images)

Rohit Sharma: टीम इंडिया अपनी खराब बल्लेबाजी को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. मानों कि भारत में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हवा निकल गई हो. भारतीय बल्लेबाज एक-एक रन बनाने के लिए तरस रहे हैं. सबसे ज्यादा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने निराश किया है. मानों उनके बल्ले को जंग लग गया हो या फिर ये कहें कि वह खेलना भूल गए हैं. बांग्लादेश, न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में उनका फ्लॉप प्रदर्शन जारी है. उसके बावजूद भी एक धाकड़ ओपनर को स्क्वाड में शामिल नहीं कर रहे हैं जो मौका मिलने पर रोहित से बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...

Rohit Sharma के बल्ले को लगा जंग? 

Rohit Sharma के बल्ले को लगा जंग ? 
Rohit Sharma के बल्ले को लगा जंग ?  Photograph: (Google Images)

 भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी खराब बल्लेबाजी को लेकर आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पहले टेस्ट से बाहर रहे रोहित दूसरे टेस्ट में 3 और 6 रन ही बना सके. जबकि पिंक बॉल में 10 रन बनाकर ढेर हो गए. इतना ही नहीं भारतीय कप्तान ने 13 पारियों में सिर्फ 1 फिफ्टी लगाई है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलुरू टेस्ट में आई थी. उसके बाद उनके बल्ले को जंग लग गया है. उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली.

टीम से बाहर करने की उठ रही है मांग 

इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं. इस बात में कोई दोमत नहीं हैं. रोहित भी इस बात को भली-भांति जानते हैं. ओपनिंग के बाद वह मीडिल ऑर्डर में भी फ्लॉप साबित हुए हैं, बता दें कि हिटमैन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरे और तीन पारियों में वे 3, 6 और 10 रन बना पाए हैं, जिसके बाद फैंस उनके इस प्रदर्शन से खुश नहीं है और उन्हें टीम से बाहर नहीं उनके संन्यास की मांग कर रहे हैं. लेकिन, रोहित पर टीम मैनेमेंट और हेड कोच का हाथ हैं. ऐसे में उनका टीम से बाहर जाना या प्लेइंग-11 से बाहर बैठना संभव नहीं दिख रहा हैं.  

मयंक अग्रवाल को किया जा रहा है नजरअंदाज

भारत के पास मयंक अग्रवाल जैसा धाकड़ सलामी बल्लेबाज है जो लाल बॉल क्रिकेट में विपक्षी टीम के गेंदबाजों के पसीने छुड़ाने का माद्दा रखता है. लेकन, अग्रवाल सिस्टम की भेट चढ़ गए हैं या फिर यूं कहे कि फेवरेटिज्म के चलते उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है. अगर उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुना जाता है तो वह उनसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं. उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं. भारत के लिए 21 टेस्ट खेल चुके हैं. जिसमें 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशक भी देखने को मिले. 

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? खुद कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया चैंकाने वाला खुलासा

border gavaskar trohpy 2024-25 Rohit Sharma Gautam Gambhir ind vs aus Mayank Agrawal