इंग्लैंड दौरे के बीच टीम ने बदला अपना कप्तान, मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर को सौंपी कमान
Published - 12 Jul 2025, 01:02 PM | Updated - 12 Jul 2025, 01:11 PM

Table of Contents
इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज (England vs India) के तीसरे मुकाबला के लिए भारतीय टीम लंदन में मौजूद है। क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत हो रही है। क्रिकेट का ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स इस मुकाबले का गवाह बन रहा है, जहां दोनों टीमें सीरीज में 2-1 की बढ़त पाने के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं।सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल करने के लिए भारतीय और इंग्लैंड खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दी है।
लेकिन इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा अपडेट सामना है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान में बदलाव करने का फैसला किया है। इंग्लैंड दौरे (England vs India) के दौरान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी दी गई है।
England vs India टेस्ट सीरीज के दौरान बदला कप्तान
इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज का खुमार क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब तक हुए दो मुकाबलों में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। जहां पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने जीत हासिल की, तो वहीं शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने एजबेस्टन में मेजबान टीम पटखनी देकर इतिहास रच दिया।
वहीं, अब लॉर्ड्स में इस श्रृंखला का तीसरा मैच खेला जा रहा है, जिसमें शुभमन गिल और बेन स्टोक्स की टीम कमाल की नजर आई है। इस बीच अब क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा अपडेट मिला है। क्रिकेट बोर्ड ने मुंबई इंडियंस को नियुक्त कर बड़ा फैसला लिया है।
England vs India: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
जहां एक ओर भारत और इंग्लैंड (England vs India) की पुरुष टीम पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला टीम का इंग्लिश महिला टीम से सामना होने वाला है। 16 जुलाई को द एगस बाउल में दोनों टीमों की पहले एकदिवसीय मैच में भिड़ंत होगी। लेकिन इसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान मुंबई इंडियंस के धाकड़ खिलाड़ी को सौंपी गई है
। हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 32 वर्षीय ऑलराउंडर नैट साइवर-ब्रंट हैं। वह टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबलों से बाहर थीं लेकिन अब वापसी कर रही हैं। उन्हें भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लगी थी, जिसके कारण वह तीसरा टी20 और पूरी सीरीज से बाहर हो गई थीं, और टैमी ब्यूमोंट ने उनकी जगह कप्तानी संभाली थी।
England vs India: इस खिलाड़ी की हुई वापसी
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पुष्टि की है कि कप्तान नैट साइवर-ब्रंट अपनी ग्रोइन इंजरी से उबर चुकी हैं और पूरी सीरीज में खेलेंगी। 32 वर्षीय खिलाड़ी महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए 29 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 1027 रन और 32 विकेट दर्ज हैं। इंग्लैंड बनाम भारत वनडे सीरीज दोनों टीमों के लिए आगामी महिला विश्व कप की तैयारियों का अहम हिस्सा होगी, जो सितंबर के अंत में शुरू हो रहा है।
टीम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले हैं। बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन, जो वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर थीं, टी20 सीरीज में चोट से सफल वापसी के बाद अब वनडे टीम में भी लौट आई हैं। उनके साथ ही तेज गेंदबाज लॉरेन फिलर को भी टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने हाल ही में ओवल में शानदार प्रदर्शन किया था। टी20 टीम में नैट साइवर ब्रंट का रिप्लेसमेंट रही माइया बाउचीयर वनडे टीम में जगह बरकरार रखने में सफल रही।
- मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी बना कप्तान: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की महिला वनडे टीम की कमान नेट साइवर-ब्रंट को मिल गई है। एमआई की इस सुपरस्टार ने चोट से उबरकर जबरदस्त वापसी की है।
- टी20 सीरीज के दौरान हो गई थी चोटिल: नैट साइवर ब्रन्ट टी20 सीरीज के दौरान ग्रोइन इंजरी के कारण बाहर थीं। उनकी गैरमौजूदगी में टैमी ब्यूमोंट को कप्तानी नियुक्त किया गया।
- WPL में धमाल, अब भारत के खिलाफ कमाल की तैयारी: नैट साइवर-ब्रंट ने मुंबई इंडियंस के लिए 1000+ रन और 30+ विकेट लिए हैं। इस फ्रेंचाइजी के लिए उन्होंने के लिए 1027 रन और 32 विकेट अपने नाम किए हैं।
- इंजरी के बाद एक्लेस्टोन की वापसी: दिग्गज स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन की टीम में वापसी हो गई है, जबकि ओवल में तेज़ तूफानी गेंदबाज़ी से सभी को चौंकाने वाली लॉरेन फिलर को भी टीम में जगह मिली है।
England vs India वनडे सीरीज के लिए टीम
नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, लिन्सी स्मिथ
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बीच इंग्लिश टीम से जुड़ा ये भारतीय खिलाड़ी
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर