मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज को मिली भयानक सजा, इस एक गलती का भुगतना पड़ा बड़ा खामियाजा
Published - 14 Aug 2025, 12:07 PM | Updated - 14 Aug 2025, 12:15 PM

Table of Contents
Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था, लेकिन इसके बावजूद टीम अपने छठे खिताब को जीतने से चूक गई थी। हार्दिक की कप्तानी में टीम ने दूसरे क्वालीफायर तक का सफर तक किया था, लेकिन इन फॉर्म पंजाब ने उनका सफर फाइनल से पहले की समाप्त करके वापस घर रवाना कर दिया।
मुंबई ने एक बार फिर आईपीएल की शुरुआत अपने चिर परिचित अंदाज में की थी। लेकिन बुमराह के लौटने और कई विदेशी खिलाड़ियों के दम पर टीम ने बेहतरीन वापसी की और दूसरे क्वालीफायर तक पहुंची। हालांकि, आईपीएल 2025 खत्म हो चुका है, लेकिन एमआई (Mumbai Indians) के एक गेंदबाज को आईसीसी ने दोषी करार देते हुए भयानक सजा सुनाई है। एक छोटी की गलती का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है।
Mumbai Indians के खिलाड़ी की बढ़ी मुश्किलें!
आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल चुके साउथ अफ्रीकी मूल के कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) को एक डिमेरिट अंक दिया गया है। बॉश को आईसीसी अचार सहिता की धारा 2.5 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है, जिसके बाद उनपर यह जुर्माना लगाया गया है।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान यह पूरा वाक्या घटा, जब पारी का 17वां ओवर लेकर आए बॉश ने कंगारू बल्लेबाज बेन ड्वार्शुइस को आउट करने के बाद मैदान के बाहर जाने का इशारा किया और अब इसपर उन्हें आईसीसी के द्वारा सजा सुनाई गई है।
View this post on Instagram
उन्हें दोषी पाए जाने के बाद एक डिमेरिट अंक दिया गया है। बता दें कि, आईसीसी अचार सहिता की धारा 2.5 के अनुसार, किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर उसकी भाषा, व्यवहार या हाव-भाव का अपमान करने या उसे आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसाने पर दंड दिया जाता है और बॉश इस अपराध में दोषी पाए गए थे।
बॉश ने झटके तीन विकेट
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) ने बेन ड्वार्शुइस को 12 के निजी स्कोर पर आउट करने के बाद वापस डगआउट लौटने का इशारा किया था। हालांकि, बॉश की इस हरकत पर बल्लेबाज ने किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और वह सीधा पवेलियन लौट गए।
मगर मैच रेफरी ने इस हादसे पर बारिकी से नजर बनाए रखी और मैच समाप्त होने के बाद बॉश को उनकी गलती के लिए दंड दिया गया। हालांकि, इस मुकाबले को अंत में साउथ अफ्रीका ने 53 रन जीत लिया था। बॉश ने इस मैच में 3 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 20 रन देकर 3 विकेट लिए थे और दक्षिण अफ्रीका को 53 रन की बड़ी जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था।
Mumbai Indians का हिस्सा रह चुके हैं बॉश
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) आईपीएल के 18वें संस्करण में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते नजर आए थे। बॉश को सीजन के बीच में मुंबई ने अपने दल में शामिल किया था।
जबकि तब उन्होंने पीएसएल में करार कर दिया था, लेकिन आईपीएल में खेलने के लिए उन्होंने पीसीएल से करार तोड़ दिया। बॉश ने एमआई (Mumbai Indians) के लिए तीन मैचों की दो पारियों में 23.50 की औसत और 146 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाए थे। जबकि इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 27 रन था।
बल्ले के अलावा बॉश का जलवा गेंद से भी देखने को मिला था। उन्होंने दो पारियों में एक विकेट चटकाया था। भले ही बॉश के विकेटों का कॉलम उतना दमदार नहीं है, लेकिन उन्होंने सिर्फ 7.85 की इकॉनमी से रन लुटाए थे जो एमआई (Mumbai Indians) के लिए गेम चेंजिंग साबित हुआ है। अब उम्मीद होगी की अगले साल एक बार फिर वह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते नजर आएंगे।
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, मुबई इंडियंस के 4 तो CSK के सिर्फ 1 खिलाड़ी को मिली जगह
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर