this-mumbai-indians-batsman-wreaked-havoc-created-havoc-by-scoring-a-stormy-century-in-14-balls

केरल क्रिकेट लीग टी20 में कल खेले गए मुकाबले में एक बल्लेबाज ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए ताबड़तोड़ शतक बना डाला। आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) ने केरला क्रिकेट लीग टी20 में त्रिशूर टाइटंस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक बनाया। 

जिसके बाद से पूरे क्रिकेट जगत में उनके इस आतिशी शतक की तारीफ हो रही है। इसका फायदा उन्हें आगामी आईपीएल में होने वाले मेगा ऑक्शन में भी मिल सकता है। उन्होंने अपने इस शतक की बदौलत अपनी टीम को आसानी से जीत भी दिलाई। 

यह भी पढ़िए – रोहित-धोनी-विराट नहीं इस खिलाड़ी को युवराज सिंह ने बताया बेस्ट कप्तान, माही पर ऐसा बयान देकर मचाई सनसनी 

Mumbai Indians के बल्लेबाज ने ठोका तूफानी शतक 

  • केरला क्रिकेट लीग टी20 में त्रिशूर टाइटंस और एलेप्पी रिप्पल के बीच मुकाबला खेला जा रहा था।
  • जिसमें लक्ष्य का पीछा करते हुए विष्णु विनोद ने महज 32 गेंदों में आक्रामक शतक ठोक हर किसी को अपनी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया।
  • 30 साल के विष्णु विनोद ने अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान 45 गेंद का सामना कर 139 रन बनाए। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 308 का रहा और उन्होंने 5 चौके और 17 छक्के लगाए। 
  • सिर्फ उनके छक्कों पर नजर दौड़ाएं तो सिर्फ 14 गेंदों में ही उन्होंने 100 रन बना लिए थे। उनकी इस इनिंग की तारीफ चारों तरफ हो रही है।

मेगा ऑक्शन में होगी पैसों की बारिश 

  • आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है जिसमें टीमें विष्णु विनोद जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों को जरूर जोड़ना चाहेंगी।
  • ऐसे में इस शतक के साथ ही उम्मीद लगाई जा रही है कि अगर यह खिलाड़ी ऑक्शन में उपलब्ध रहता है तो टीमों के बीच इसके लिए बड़ी बोली लगती देखी जा सकती है। 
  • आपको बता दें पिछले सीजन में विष्णु विनोद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा थे।
  • अगर आने वाले समय में उन्होंने अपना यहीं प्रदर्शन जारी रखा तो जरूर इस बार उन्हें किसी टीम से मैदान में उतरने का मौका मिल सकता है। 

विष्णु विनोद का डॉमेस्टिक करियर

  • डॉमेस्टिक करियर की बात करें तो विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) केरला की तरफ से खेलते हैं।
  • उन्होंने अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर में 28 लिस्ट ए के मुकाबले खेलें हैं तो वहीं 61 टी20 मुकाबले खेले हैं।
  • लिस्ट ए में उन्होंने 1773 रन बनाए हैं तो वहीं 61 टी20 मैचों में उन्होंने 1591 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़िए – WTC फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश को हराने होंगे इतने मैच, नहीं तो सपना हो जायेगा चकनाचूर