Team India: नए साल 2025 में इंग्लैंड की टीम को जनवरी में भारतीय दौरे पर आना है. इस बीच भारत और इंग्लैंड़ (IND vs ENG) के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) में युवा खिलाड़ियों खेलते हुए देखा जा सकता है. लेकिन, इग्लैंड़ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय खेमे से निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. एक मैच विनर खिलाड़ी भारतीय टीम के स्क्वाड़ का हिस्सा नहीं बन पाएगा. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारें...
Team India को लगा बड़ा झटका, रोहित-गंभीर की बढ़ी टेंशन
टीम इंडिया (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली रही है. इस सीरीज आखिरी मुकाबला 7 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा. भारत लौटने के बाद भारतयी टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ वनड़े और टी20 सीरीज में भिड़ना है. जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर सकता है.
मगर, टीम के लिए निरााशजन खबर यह है कि वह एक मैन विनर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएगा. क्योंकि, ग्रोइन इंजरी के चलते उस खिलाड़ी नेट पर अभ्यास करना शुरु नहीं की. जिसके बाद गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ सकती है.
इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी ?
भारत को इंग्लैंड के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी. वहीं, दूसरी ओर फरवरी में ही चैंपियंस ट्रॉफी 2024 की शुरुआत हो रही है. भारत अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. मगर, भारतीय स्पिनर कुलदीपर यादव इस समय पुरी तरह से फिट नहीं है. उन्होंने जर्मनी में सर्जरी कराई थी. जिसके बाद से उन्होंने अभी तक बॉलिंग करना शुरु नहीं किया है. ऐसे में वह इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से वंचित रह सकते हैं.
2024 टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए आए थे नजर
कुलदीप यादव टीम इंडिया (Team India) के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं. अश्विन के संन्यास लेने के बाद उनके कंधों पर जिम्मेदारी पहले से ज्यादा बढ़ जाएगी. ऐसे में उनका फिट होना भारतीय टीम के लिए काफी मायने रखते हैं. बता दें कि कुलदीप यादव को टी20 विश्व कप 2024 में खेलते हुए देखा गया था. उन्होंने शानदार बालिंग की थी. ऐसे में यह देखा दिलचस्प होगा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी मे भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं ?
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6..' पाकिस्तान के पुराने कप्तान का जलवा, ताबड़तोड़ ठोके 266 रन, 34 बार गेंद को बाउंड्री से भेजा बाहर