Rohit Sharma को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के लिए इस दिग्गज ने किया फोर्स! नहीं तो इंग्लैंड दौरे पर होते कप्तान
Published - 08 May 2025, 04:05 PM | Updated - 08 May 2025, 04:11 PM

Table of Contents
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 7 मई की शाम को अचानक टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने हिटमैन को उनके सुनहरे करियर के लिए भावुक बधाई दी है। हिटमैन ने इंग्लिश टीम के साथ टेस्ट सीरीज से पहले ये फैसला लिया है। जिसको लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। अब ये भी कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा को एक फैसले के लिए बाध्य किया जा रहा था, जिसके चलते उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।
क्या इस वजह से Rohit Sharma ने लिया संन्यास?

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 7 मई की शाम को टेस्ट फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट ले लिया है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगामी इंग्लैंड सीरीज के लिए रोहित शर्मा का कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं थे। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा रहा है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जिस तरह से हिटमैन का प्रदर्शन रहा था और उनकी कप्तानी कुछ खास कारगर साबित नहीं हुई थी उससे भी कोच खुश नहीं थे। शायद ये बड़ी वजह है कि इंग्लैंड दौरे पर गंभीर रोहित के कप्तान बनने के पक्ष में शायद नहीं रहे होंगे। यही कारण है कि हिटमैन को संन्यास लेने के मजबूर होना पड़ा होगा।
हालांकि ये मात्र संभावनाएं हैं इसकी पुष्टि हमारी वेबसाइट नहीं करती है। जैसा कि हमें पता है कि जून में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसी सीरीज से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत भी होगी। ऐसे में 37 साल के रोहित के कप्तान बनने के पक्ष में गौतम गंभीर नहीं थे। उनकी जगह इस सीरीज में किसी और खिलाड़ी को कप्तान बनाने की बात होने लगी थी। इसी के चलते हिटमैन ने रिटायरमेंट का फैसला कर लिया।
Rohit Sharma को लेकर GG ने कही थी ये बात
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की रिटायरमेंट से पहले गौतम गंभीर का एक बयान काफी सुर्खियों में था। दिग्गज से पूछा गया था कि वो रोहित और विराट को इंग्लैंड ले जाने के बारे में क्या सोचते हैं। इस पर गौतम गंभीर ने जवाब दिया था कि
'कोच का काम टीम का चयन करना नहीं है। यह चयनकर्ता का काम है। कोच सिर्फ प्लेइंग-11 का चयन करता है जिसे मैच में उतारा जाएगा। जो मुझसे पहले कोच थे ना वो चयनकर्ता थे और ना ही मैं हूं। जब तक कोहली और रोहित अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वे टीम का हिस्सा बने रहेंगे। आपको कब शुरू करना है और कब खत्म, ये आपका व्यक्तिगत निर्णय होगा। कोई भी कोच, चयनकर्ता या बीसीसीआई आपसे नहीं कहता कि आपको कब करियर समाप्त करना है। अगर आप प्रदर्शन कर रहे हैं तो 40 क्यों आप 45 साल तक खेल सकते हैं। आपको कौन रोकेगा'।
गौतम गंभीर ने Rohit Sharma को शानदार टेस्ट करियर के लिए दी बधाई
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा द्वारा टेस्ट से रिटायरमेंट लेने को पर उन्हें शानदार करियर ने बधाई दी। गौतम गंभीर ने हिटमैन को एक बेहतरीन खिलाड़ी के साथ ही एक अच्छा लीडर और रत्न बताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि 'एक मास्टर, एक लीडर और एक रत्न!'। गौतम गंभीर के अलावा केएल राहुल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, वाशिगंटन सुंदर, हरभजन सिंह, ध्रुव जुरेल और चेतेश्वर पुजारा के साथ कई क्रिकेटर्स ने उन्हें शानदार टेस्ट करियर की बधाई दी है।
ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट की उम्र में MS Dhoni ने ठोका 'शतक,' रचा ऐसा इतिहास, जिसे तोड़ पाना नामुमकिन
Tagged:
Rohit Sharma bcci Gautam Gambhir