चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा का प्लान बर्बाद करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, हार का बनेगा सबसे बड़ा विलेन

Published - 10 Feb 2025, 11:24 AM

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में Rohit Sharma का प्लान बर्बाद करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, हार का बनेगा सबसे बड़...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में Rohit Sharma का प्लान बर्बाद करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, हार का बनेगा सबसे बड़ा विलेन Photograph: (Google Images)

Rohit Sharma: भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2013 में जीता था. एक लंबा अरसा गुजर चुका है. लेकिन भारत को इस प्रारूप में अभी तक कामयाबी हाथ नहीं लगी है. हालांकि, साल 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में फाइनल का सफर तय किया था. लेकिन, पाकिस्तान ने भारत को खिताबी मुकाबले हराकर सपना चकनाचूर कर दिया.

लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब पाक टीम से बदला लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खास मास्टर प्लान तैयार किया है. लेकिन, उन्होंने एक खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल कर बड़ी गलती कर दी है. क्योंकि, उस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में निराश किया है. ऐसे में यह खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की हार का बड़ा कारण बन सकता है.

ये खिलाड़ी Rohit Sharma के सपनों पर फेर सकता है पानी

ये खिलाड़ी Rohit Sharma के सपनों पर फेर सकता है पानी
ये खिलाड़ी Rohit Sharma के सपनों पर फेर सकता है पानी Photograph: ( Google Image )

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत को पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 में जीत मिली. वहीं करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों से हिटमैन से काफी उम्मीदें है कि एक दशक के बाद भारत को इस प्रारूप में चैंपियन बनाएंगे. रोहित शर्मा को लेकर खबरे हैं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद क्रिकेट वनडे क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कर सकते हैं. लेकिन, उनका यह सपना एक खिलाड़ी तोड़ सकता है. उस खिलाड़ी नाम मोहम्मद शमी है जो इंजरी के बाद लंबे समय टीम में वापसी कर रहे हैं. मगर, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में शामिल किया है. लेकिन, शमी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में लय में नजर नहीं आए और काफी मंहगे साबित हुए हैं.

मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ किया निराश

मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया है ताकि वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी लय हासिल कर सके. उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में शुरुआती 2 मैचों में शामिल किया गया. लेकिन, लंबे समय इंटरनेशनल मैच खेल रहे शमी अपने पुराने रंग में नजर नहीं आए. किसी भी खिलाड़ी के लिए वापसी में बेस्ट दे पाना आसान नहीं होता है. ऐसा ही कुछ शमी के साथ देखने को मिला. दरअसल, शमी ने नागपुर में 8 ओवर में 38 रन दिए और 1 विकेट ही ले सके. वहीं कटक में हद हो गई 7.5 ओवर्स में 66 रन लुटा दिए. इंग्लिश बल्लेबाजों मे शमी की गेंदों पर तिखे प्रहार किए. जिसकी वजह से कप्तान काफी नाराज भी नजर आए.

खराब फॉर्म चैंपियंस ट्रॉफी में बन सकती है टेंशन?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज मैदान में होंगे. जहां तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के सामने कड़ी चुनौती होगी. क्योंकि, शमी जिस लाइन लेंथ के साथ इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें दुबई में काफी मार पड़ सकती है. उनकी खराब गेंदबाजी से भारत की हार का खतरा बढ़ सकता है. हालांकि, शमी एक अनुभवी बॉलर है. वह अपनी गलतियों से सीखेंगे और सटीक लाइन लेंथ पर फोकस करेंगे. लेकिन, अगर वो अपनी फॉर्म हासिल नहीं कर सके तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी के लिए ये किसी बड़ी टेंशन से कम नहीं होगी.

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्यों पाकिस्तान को भारत से मिलेगी शर्मनाक हार, जान लें ये 3 बड़े कारण

Tagged:

team india Champions trophy 2025 Mohammed Shami Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.