चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्यों पाकिस्तान को भारत से मिलेगी शर्मनाक हार, जान लें ये 3 बड़े कारण
Published - 10 Feb 2025, 09:49 AM

1. शाहीन अफरीदी आउट ऑफ फॉर्म
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/10/rfxyXmY3pfO2V964htzk.jpg)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले पाकिस्तान की टीम अपने घर में त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है. जिसमें पाकिस्तान समेत न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका आमने-सामने है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 8 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. जिसमें पाकिस्तान 78 रनों के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी. जिसकी बड़ी वजह से उनके सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी रहे. जिन्हें काफी मार पड़ी और उन्होंने 10 ओवर्स में 88 रन लुटा दिए. अगर, शाहीन ने चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसे दोयम दर्जे की गेंदबाजी की तो पाकिस्तान को हारने से कोई नहीं बचा पाएगा.
2. बाबर आजम का नहीं चल रहा है बल्ला
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/10/GwetP19VwbcyArsrT7PI.jpg)
3. टीम में एक भी ढंग का फिनिशर नहीं
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/10/KscVJClAXpYcZwAO7g34.jpg)
तीसरी सबसे कमजोर कड़ी पाकिस्तान यह कि उनकी टीम में कोई मैच विनर खिलाड़ी और फिनिशर नहीं है. जैसा कि भारत के पास है. टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा से घातक फिनिशिर हैं जो नाजुक परिस्थितियों में टीम की नैय्या पार लगा देते हैं. वहीं पाकिस्तान में ऐसा कोई गेम चेंजर खिलाड़ी नजर नहीं आता है.
हालांकि ऑल राउंडर के रूप में कामरान गुलाम, सलमान आगा, साउद शकील और फहीम असरफ जैसे युवा खिलाड़ियों को जरूर चुना है. लेकिन, उन्हें इंटरनेशनल मैचों का ज्यादा अनुभव नहीं है. बड़े मैचों में और दबाब में बिखर सकते हैं. ये बड़ी है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ सकता है.
Tagged:
IND vs PAK Pakistan Cricket Team Champions trophy 2025