/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/19/9e00vNPq5nkhvzifKG99.png)
Champions Trophy: 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान को किसी आईसीसी टूर्नामेंट को आयोजित करने का मौका मिला है। जबकि भारत के सभी मुकाबले दुबई में आयोजित करवाए जाएंगे। 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस मेगा इवेंट के लिए 18 जनवरी शनिवार को भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 सदस्यीय दल का ऐलान मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कर दिया है।
कई दिग्गज स्क्वाड की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं तो कुछ दिग्गजों इसमें संजू को शामिल नहीं करने पर कप्तान और चयनकर्ताओं की जमकर आलोचनाएं भी कर रहे हैं। इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के बाद यह भारतीय खिलाड़ी हमेशा-हमेशा के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्या की घोषणा कर सकता है। वनडे में तबाही मचाने वाला यह धाकड़ बल्लेबाज का यह आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है।
कभी नहीं पहनेगा देश की जर्सी/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/19/l6yCTzxEFeyk7FNMAEZC.png)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। इससे पहले 11 जनवरी को मुंबई में आयोजित की गई समीक्षा बैठक में कप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई पदाधिकारिकों को साफ कर दिया था कि वह महज 2-3 महीने तक टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे, उससे पहले वह भविष्य के कप्तान की तलाश कर सकते हैं। रोहित के इस बयान से साफ हो गया है कि उन्होंने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) की समाप्ति के बाद स्वदेश लौटकर इस बात की घोषणा कर सकते हैं।
टी20 से ले चुके हैं संन्यास
इससे पहले वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में कप्तान रोहित शर्मा ने खिताब जीतने के बाद टी20आई फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, कप्तान का यह फैसला उस समय किसी को हैरानी वाला नहीं लगा था क्योंकि वह वनडे और टेस्ट में अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया था। रोहित ने इस फॉर्मेट को खिताब के साथ अलविदा कहा था, जबकि उम्मीद की जा रही है कि वह वनडे फॉर्मेट को भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के खिताब जीत के साथ अलविदा कहें।
ऑस्ट्रेलिया में लेना चाहते थे संन्यास
इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहद शर्मनाक रहा था। रोहित ने इस दौरे पर 3 मुकाबले खेले थे, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 31 रन निकले थे। कप्तान का प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा था कि उन्होंने सिडनी टेस्ट से खुद को ही ड्रॉप कर दिया था। हालांकि, सीरीज समाप्ति के बाद खबरें आई थीं कि रोहित मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद टेस्ट से संन्यास लेने वाले हैं, लेकिन बीसीसीआई आधिकारियों और परिवारजनों के कहने के बाद उन्होंने अपना मन बदल लिया था और सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन सामने आकर संन्यास की अटकलों को सरे से खारिज कर दिया था। लेकिन इस बार वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।