पाकिस्तान से मैच खत्म होते ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होगा ये भारतीय खिलाड़ी, रिप्लेस करने के इंतजार में बैठा है ये युवा खिलाड़ी
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच के बाद एक खिलाड़ी बाहर हो सकता है. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा एक युवा खिलाड़ी को चुन सकते हैं जो अपने धमाकेदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है...
Champions Trophy 2025: दुंबई में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने है. इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने काफी निकाश किया. पहले 10 ओवर में 2 विकेटे गिर गई थी. लेकिन, उसके बाद 30 ओवर भारतीय गेंजबाज कोई विकेट नहीं ले पाए. जिसकी वजह से मोहम्मज रिजवान और साउद शकील के बीच एक बड़ी पार्टनशिप हुई. यही वजह थी कि पाकिस्तान मजबूत स्थिति में नजर आए. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल कर लिया. जिसे पिक नहीं करना चाहिए था. ऐसे में उस खिलाड़ी को पाकिस्तान मैच के बाद बाहर बिठाया जा सकता है. उसकी जगह ये खिलाड़ी रिप्लेस कर सकता है.
Champions Trophy 2025 से बाहर होगा ये खिलाड़ी?
Champions Trophy 2025 से बाहर होगा ये खिलाड़ी ? Photograph: ( Google Image )
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का 5वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह से लय में नजर नहीं आए. उनके टखने में दर्द हुआ. जिसकी वजह से वह सटीक लाइन लेंथ से बॉलिंग नहीं कर पाए. उन्होंने पहला ओवर 11 गेंदों का किया. जिसमें 5 वाइड शामिल रही.
दूसरे ओवर में उन्हें परेशानी बड़ी. जिसकी वजह से मैदान से बाहर होना पड़ा. कप्तान रोहित शर्मा ने शमी का स्पैल जैसे -तैसे पूरा कराया, उनसे लगातार बॉलिंग नहीं कराई. इन तमाम दिक्कतों को देखने के बाद टीम मैनेजमेंट उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर बिठा सकता है. रोहित शर्मा और अजीत अगरकर उनके करियर से कोई खिलवाड़ ना करते हुए आगामी मैचों में रेस्ट दे सकते हैं.
ये खिलाड़ी को चुना जा सकता है रिप्लेसमेंट
मोहम्मद शमी गेंदबाजी करते में दिक्कत में दिख रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर किया जा सकता है. ऐसे में उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा. क्योंकि, जसप्रीत बुमराह पहले से टीम का हिस्सा नहीं है. शमी के बाहर होने पर टीम मुश्किल में पड़ सकती है.
हालांकि, मुख्य चयनकर्ता शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद सिराज को स्क्वाडज में शामिल कर सकते हैं, उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए स्टैंडबाय के रूप में चुना गया है. बता दें कि सिराज भारत के अनुभवी गेंदबाजों में एक हैं, उन्होंने भारत के लिए 44 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 71 बल्लेबाजों का शिकार किया है.