टीम इंडिया को पनौती लगा रहा ये भारतीय खिलाड़ी, जब से की है एंट्री भारत नहीं जीता 1 भी मैच

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India के लिए पनौती बना ये भारतीय खिलाड़ी, जब से की है एंट्री भारत नहीं जीता 1 भी मैच

टीम इंडिया (Team India) का श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पहले मुकाबलों में बल्लेबाजों की शर्मनाक बल्लेबाजी ने दर्शकों को काफी निराश किया है। सीरीज का पहला मैच दोनों टीमों के बीच टाई हुआ, जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी।

टीम के इस प्रदर्शन के कई कारण थे। लेकिन फैंस इसके लिए सिर्फ एक खिलाड़ी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। प्रशंसकों ने इस खिलाड़ी को टीम (Team India) में शामिल करना हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की गलती बताई है।

Team India के लिए पनौती है ये खिलाड़ी?

  • श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) का बुरा हाल देखने को मिला है. कप्तान रोहित शर्मा के आलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से अच्छी पारी नहीं निकली है.
  • इसके चलते टीम पहले दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने में नाकाम रही है. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल समेत कई बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं.
  • हालांकि, टीम के खराब प्रदर्शन का ठिकरा भारतीय फैंस 31 वर्षीय खिलाड़ी के सिर पर फोड़ रहे हैं। दरअसल, हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने शिवम दुबे को IND vs SL वनडे सीरीज का हिस्सा बनाया है।

इस खिलाड़ी की वजह से Team India के लिए मैच जीतना हुआ मुश्किल

  • लेकिन उनकी मौजूदगी की वजह से टीम (Team India) के लिए मैच जीत पाना मुश्किल रहा है। इसलिए भारतीय प्रशंसकों ने उन्हें पनौती का टैग दे दिया है। क्योंकि जब उन्हें वनडे मैच में शामिल किया गया है तो टीम इंडिया के हाथ हार ही लगी है।
  • शिवम दुबे ने अपने वनडे करियर का पहला मुकाबला साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में जगह देकर उन्हें डेब्यू करने का मौका दिया।
  • लेकिन इस मैच में भारत को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके बाद वह लगभग पांच सालों तक वनडे क्रिकेट नहीं खेल पाए। हालांकि, IND vs SL ODI सीरीज के जरिए उनकी एकदिवसीय टीम में वापसी हुई।

ऐसा रहा वनडे करियर

  • इस दौरान भी भारतीय टीम (Team India) के लिए जीत दर्ज करना मुश्किल हो गया है। पहला वनडे मैच दोनों टीमों के बीच टाई रहा। वहीं, दूसरे मैच में भारत को 32 रनों से शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा।
  • गौरतलब है कि शिवम दुबे का एकदिवसीय क्रिकेट करियर भी अच्छा नहीं रहा है। तीन वनडे मैच की तीन पारियों में उन्होंने सिर्फ 34 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ एक विकेट लगी।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में भी यही रहा टीम इंडिया का हाल, तो किसी भी हाल में नहीं जीतेगी ट्रॉफी, इन 5 खिलाड़ियों को करना होगा बाहर

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा! RCB और CSK के 4-4 खिलाड़ियों को मौका

Gautam Gambhir Rohit Sharma indian cricket team Shivam Dube