चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चोर दरवाजे से एंट्री करने वाला है ये फ्लॉप खिलाड़ी, गौतम गंभीर सीधा करवाएंगे डेब्यू

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत 19 फरवरी से होने जा रही है. जिसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बैक दरवाजे से एक खिलाड़ी की एंट्री करना में लगे हुए हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी खेलता हुआ......

author-image
Rubin Ahmad
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी में चोर दरवाजे से एंट्री करने वाला है ये फ्लॉप खिलाड़ी,  Gautam Gambhir सीधा करवाएंगे डेब्यू

चैंपियंस ट्रॉफी में चोर दरवाजे से एंट्री करने वाला है ये फ्लॉप खिलाड़ी,  Gautam Gambhir सीधा करवाएंगे डेब्यू Photograph: (Google Images)

Gautam Gambhir: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरु होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है. उससे पहले भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की टीम इंडिया के स्क्वाड पर निगाहें टिकी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रविवार या सोमवार को भारत के 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया जा सकता है. लेकिन, उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के करीबी माने जाने वाले खिलाड़ी चुना गया है. जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि गंभीर बैक डोर से इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...?

Gautam Gambhir के चहेते का इंग्लैंड के खिलाफ हुआ सिलेक्शन

Gautam Gambhir के चहेते का इंग्लैंड के खिलाफ हुआ सिलेक्शन
Gautam Gambhir के चहेते का इंग्लैंड के खिलाफ हुआ सिलेक्शन Photograph: ( Google Image )

इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के करीबी माने जाने वाले खिलाड़ी वरूण चक्रवर्ती को चुना गया है. गंभीर का इस खिलाड़ी से केकेआर प्रेम हैं. पिछले साल गंभीर ने केकेआर के मेंटॉर रहते हुए चक्रवर्ती को करीब से खेलते हुए देखा है. उनकी मेहरबानी की वजह से साल 2021 के बाद टीम में वापसी हुई. गंभीर के हेड कोच बनने के बाद वरूण चक्रवर्ती को लगातार मौके मिले रहे हैं. वहीं अब  साउथ अफ्रीका के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. 

वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी में मिल सकती है जगह 

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के लेग स्पिनर गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. क्योंकि, कुलदीप यादव चोटिल है. उन्होंने अभी तक बॉलिंग का अभ्यास भी शुरू नहीं किया है और उनका सिलेक्शन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुलदीप यागव चैपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह वरूण चक्रवर्ती को स्पिनर के रूप के तौर पर टीम में हेड कोच एंट्री करा सकते हैं. 

खराब प्रदर्शन के चलते दिखा दिया गया था बाहर का रास्ता

वरुण चक्रवर्ती  का करियर कोई खास नहीं रहा है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में साल 2021 में डेब्यू किया. इसी साल का उनकाटी20 वर्ल्ड कप 2021 के भी चुन लिया गया। जहां वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और खराब प्रदर्शन चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. फिर सूर्या की कप्तानी में उनकी बांग्लादेश के खिलाफ किस्मत खुली और टीम इंडिया में एंट्री हो गई। वरुण ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 15 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें: अर्शदीप सिंह का बल्ले से धमाल, विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाजों का किया बुरा हाल, 39 गेंदों में बना डाले इतने रन

Gautam Gambhir team india Champions trophy 2025 Varun Chakaravarthy