युवराज सिंह की कमी नहीं खलने देता टीम इंडिया का ये खूंखार ऑलराउंडर, गेंदबाजों-बल्लेबाजों को दिन में दिखाता है तारे

युवराज सिंह(Yuvraj Singh) ने भारत को दो विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। सबसे पहले उन्होंने 2007 के टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्होंने 2011 में भी ऐसा ही किया।

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
 Hardik Pandya ,  team india , Yuvraj Singh

Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने भारत को दो विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। सबसे पहले उन्होंने 2007 के टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्होंने 2011 में भी ऐसा ही किया। अब मौजूदा हालात पर आते हैं। मौजूदा हालात में कोई खिलाड़ी युवी जैसा काम कर सकता है। सबसे पहले उन्होंने टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया। अब वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऐसा ही कर सकते हैं और एक बार फिर भारत को आईसीसी ट्रॉफी दिला सकते हैं। अब कौन है यह खिलाड़ी?

इस भारतीय खिलाड़ी ने Yuvraj Singh जैसा काम किया

गौतम गंभीर ने Hardik Pandya को दिया बड़ा झटका
गौतम गंभीर ने Hardik Pandya को दिया बड़ा झटका Photograph: (Google Images)

यह तो सभी जानते हैं कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पिछले साल टी20 विश्व कप का खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 17 साल बाद ट्रॉफी दिलाई थी। अब 12 साल बाद वह भारत को चैंपियंस ट्रॉफी भी जिता सकते हैं। उनके हालिया प्रदर्शन के बाद कहा जा रहा है कि हार्दिक मौजूदा भारतीय टीम में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसा ही काम कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में   क्लासेन का विकेट लिया था। उसके बाद उन्होंने डेविड मिलर का विकेट लिया।

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया  

अब हार्दिक पांड्या इस साल 9 मार्च को भी ऐसा ही कर सकते हैं। अब तक उन्होंने 4 मैचों में 4 विकेट लिए हैं। उनके बल्ले से 82 रन भी निकले हैं। बेशक उनके बल्ले से कोई अर्धशतक नहीं निकला। लेकिन ये सभी रन मैच जिताने वाले रहे। उनके प्रदर्शन से साफ पता चलता है कि वे आत्मनिर्भर हैं। यही वजह है कि उनकी तुलना युवराज सिंह (Yuvraj Singh)से की जा रही है। क्योंकि युवी भी ऐसे ही प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे।

हार्दिक पांड्या का इंटरनेशनल वनडे करियर

हार्दिक पांड्या ने 93 मैचों में 1886 रन बनाए हैं। उन्होंने 11 अर्धशतक लगाए हैं और 91 विकेट लिए हैं। हार्दिक ने वनडे में 34.01 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 110.35 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हार्दिक ने वनडे में 4/24 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ विकेट लिए हैं

ये भी पढ़िए: वरुण चक्रवर्ती की शानदार फॉर्म ने बर्बाद कर दिया इन 3 स्पिनर का करियर, अब भूल जाए टीम इंडिया में खेलना

team india yuvraj singh hardik pandya