हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया से छुट्टी करने आ रहा ये खूंखार ऑलराउंडर, टैलेंट में है बिल्कुल बेन स्टोक्स जैसा
Published - 08 Feb 2025, 06:48 AM

Table of Contents
टीम इंडिया 19 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला खेलेगी. इस महाटूर्नामेंट के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को स्क्वाड में चुना गया है. खेल पंड़ितों को मानना है कि पांड्या गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. क्योंकि, टी20 विश्व कप 2024 में देखा गया था कि उन्होंने बल्ले और गेंद से अहम योगदान दिया था. ऐसे में उनसे चैंपियंस ट्रॉफी में बड़े प्रदर्शन की उम्मीदें होगी. लेकिन, इस बीच एक युवा ऑल राउंडर से अपने प्रदर्शन से फैंस ही नहीं चयनकर्ताओं का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है जो भविष्य में हार्दिया पांड्या के लिए बड़ा खतरा बन सकता है. आइए आपको बताते हैं उस युवा ऑल राउंडर के बारे में
Hardik Pandya के लिए ये युवा ऑल राउंडर बना बड़ा खतरा !
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/08/5JrWsvM3mEHWUypgbrXK.png)
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टेस्ट क्रिकेट से पूरी तरह से दूरी बना ली है. लेकिन, वह वनडे और टी20 में भारत को लगातार अपनी सेवाए दें रहे हैं. खासकर उन्होंने टी20 प्रारूप में अपनी एक खास छवी बनाई है जो 4 ओवर करने के साथ साथ अंत में तूफानी पारी खेलकर मैच जीता ले जाते हैं.
लेकिन, आने वाले दिनों में उनकी जगह टीम इंडिया में मुश्किल में पड़ती दिख रही है. क्योंकि, 24 वर्षीय ऑल राउंडर ने अपने प्रदर्शन से दिल जीत लिया है. उस उबरते खिलाड़ी का नाम अंशुल काम्बोज (Anshul Kamboj) है जो हार्दिक पांड्या की तरह बॉलिंग और बैटिंग में गर्दा उड़ाने का दमखम रखते हैं. अगर, अंशुल काम्बोज को आने वाले दिनों में टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलता है तो वह पांड्या की जगह को खतरे में डाल सकते हैं.
रणजी ट्रॉफी में 5 मैचों में झटके 29 विकेट
हाल ही में खेली गई रणजी ट्रॉफी में अंशुल काम्बोज (Anshul Kamboj) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया, बता दें कि अंशुल ने हरियाणा की ओर 5 मुकाबले खेले. जिसमें 11.76 की बेहतरीन ओसत से 29 विकेट अपने खाते में जोड़े. इस दौरान 2 बार 4-4 विकेट लेने में सफल रहे. जबकि 1 बार उन्होंने फाइव विकेट हॉल पूरा किया. हालांकि, बल्लेबाजी में उन्हें जाता मौके नहीं मिले. कम्बोज ने कर्नाटका के खिलाफ 25 और उत्तराखंड के खिलाफ नाबाद 19 रनों का पारी खेली. अब उनकी तुलना हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से होने लगी है.
कुछ ऐसा रहा है घरेलू करियर
अंशुल काम्बोज (Anshul Kamboj) के घरेलू करियर की बात करें तो उनका फर्स्ट क्लास करियर शानदार रहा है. उन्होंने रणजी में 21 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 29 पारियों में 399 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में ज्यादा निखरकर सामने हैं. उन्होंने 21 मुकाबलों में 69 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं लिस्ट ए में 40 और टी20 में 26 विकेटे अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें: हर्षित या सिराज नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को लेनी चाहिए जसप्रीत बुमराह की जगह, अकेले दम पर जिता देगा चैंपियंस ट्रॉफी
Tagged:
team india Anshul Kamboj hardik pandya