मुंबई इंडियंस से खेलने वाले इस गेंदबाज का साउथ अफ्रीका के लिए हुआ डेब्यू, अब वहीं से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट

Published - 15 Jul 2025, 12:23 PM | Updated - 15 Jul 2025, 02:23 PM

Mumbai Indians

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में टीम मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। शुरुआती मैचों में हार के बाद टीम ने ऐसी जीत की पटरी पर लौटी की दूसरे क्वालीफायर तक पहुंच गई। हालांकि, एमआई (Mumbai Indians) का सफर पंजाब किंग्स ने दूसरे क्वालीफायर से आगे बढ़ने नहीं दिया। लेकिन हार्दिक की कप्तानी में यह पहली बार था, जब एमआई ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।

अब एमआई (Mumbai Indians) के लिए खेलने वाले एक गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के लिए डेब्यू किया है। अब वह हमेशा-हमेशा के लिए उसी देश से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलता नजर आएगा। जबकि आईपीएल में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन गेंद से काफी शानदार रहा था।

साउथ अफ्रीका के लिए किया डेब्यू

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के धाकड़ तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) ने साउथ अफ्रीका के लिए टी20 में डेब्यू कर लिया है। बॉश ने साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय श्रृंखला में 14 जुलाई को प्रोटियाज का सामना जिम्बाब्वे से हुआ था। श्रृंखला के पहले टी20 मुकाबले में कॉर्बिन बॉश को उनका डेब्यू करने का मौका मिला।

इस मैच में बॉश ने 15 गेंदों पर धुआंधार 23 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें तीन चौके शामिल थे। बॉश की इस तूफानी पारी ने उनकी टीम को 5 विकेट से आसान जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई। लेकिन बॉश गेंद से अधिक कमाल नहीं दिखा सके। जिम्बाब्वे के खिलाफ डाले 4 ओवर में बॉश ने कुल 36 रन खर्च किए थे। लेकिन इस दौरान वह एक भी सफलता हासिल न कर सके।

वनडे-टेस्ट खेल चुके हैं बॉश

टी20 से पहले कॉर्बिन बॉश साउथ अफ्रीका के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में पदार्पण कर चुके हैं। बॉश ने 26 दिसंबर 2024 को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट खेला था तो 22 दिसंबर 2024 को उन्होंने एकदिवसीय प्रारूप में पहली बार प्रोटियाज का प्रतिनिधित्व किया था।

30 वर्षींय बॉश ने अब तक खेले 3 टेस्ट की 4 पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 217 रन बनाए हैं, जबकि इस दौरान उन्होंने 15 विकेट चटकाए हैं। वहीं, वनडे में बॉश ने दो मैच खेले हैं, जिसमें विकेट सफलताएं अर्जित कीं और 55 रन बनाए। बॉश ने बेहद कब समय में साउथ अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बना ली है। अब उम्मीद है कि वह काफी लंबे समय तक प्रोटियाज क्रिकेट को अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

Mumbai Indians के लिए किया था कमाल

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बल्लेबाज कॉर्बिन बॉश ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए गेंद और बल्ले से काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया था। बॉश ने इस सीजन खेले 3 मैचों में 146.87 के स्ट्राइक रेट से कुल 47 रन बनाए थे तो गेंद से दो पारियों में एक विकेट हासिल किया था। इस दौरान बॉश का इकॉनमी रेट सिर्फ 7.85 था।

यानी वह लगातार विपक्षी टीम पर अपनी घातक गेंदबाजी से दबाव बना रहे थे, जिसका फायदा अन्य गेंदबाजों को मिल रहा था। अब उम्मीद है कि बॉश अगले साल आईपीएल 2026 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खिताब जितने वाली परफॉर्मेंस देंगे।

कॉर्बिन बॉश के अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी आंकड़े:

प्रारूपमैचपारियांनाबादरनउच्चतम स्कोरऔसतगेंदें खेलीस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतक
टेस्ट342217100*108.525983.7811
वनडे2225540*-53103.7700
टी20ई1112323*-15153.3300


कॉर्बिन बॉश के अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी आंकड़े:

प्रारूपमैचपारियांगेंदेंरनविकेटसर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (पारी)सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (मैच)
टेस्ट36442256155/435/65
वनडे2210213921/691/69
टी20ई1124360--

:

रोहित के बाद हार्दिक से कप्तानी छीनने के मूड में मुंबई इंडियंस, करोड़ों का ट्रेड कर इस खिलाड़ी को बनाएगी कप्तान

Tagged:

south africa cricket team Mumbai Indians Corbin Bosch
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर