IRE vs IND : वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से गंवाने के बाद टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ जोरदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आपको बता दें कि टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है. यह टी20 सीरीज 18 अगस्त से शुरू हो रही है. आयरलैंड जाने वाली टीम के ज्यादातर खिलाड़ी वो हैं जो लंबे समय बाद टीम से जुड़े हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी. खासकर टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी पर सबकी नजरें होंगी.
IRE vs IND पहले टी20 में आयरलैंड बनाम भारत की ओपनिंग जोड़ी
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने काफी निराश किया. इसके चलते ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने को मिला. पहले दो मैचों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल और ईशान किशन शामिल हुए थे. लेकिन दोनों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा.
इसके बाद तीसरे टी20 मैच में ईशान किशन की जगह यशस्वी जयसवाल को मौका दिया गया. इस दौरान उन्होंने अच्छा खेल दिखाया. चौथे मैच में उन्होंने 84 रन की नाबाद पारी खेली. साथ ही सबका ध्यान भी अपनी ओर खींचा. ऐसे में संभावना है कि आयरलैंड के खिलाफ (IRE vs IND )पहले टी20 मैच में जयसवाल को ओपनर के तौर पर मौका मिल सकता है.
ऋतुराज गायकवाड़ के पास अच्छा मौका है
यशस्वी जयसवाल के साथ-साथ ऋतुराज गायकवाड़ को भी ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है. आयरलैंड के खिलाफ (IRE vs IND) पहले टी20 मैच में गायकवाड़ यशस्वी के साथ ओपनिंग जोड़ी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. गायकवाड़ लंबे समय बाद टीम के लिए खेलते नजर आएंगे.
अगर वह इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हैं तो भारत के आगामी टी20 मैचों के लिए ओपनिंग गेंदबाज के तौर पर वह टीम इंडिया की पहली पसंद हो सकते हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि शुभमान गिल का बल्ला टी20 में ज्यादा नहीं बोलता है. ऐसे में चयनकर्ता गिल की जगह गायकवाड़ को देखना शुरू कर देंगे.
IRE vs IND : आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रित बुमरा (कप्तान), रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह