टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने को बेकरार है ये बल्लेबाज, IPL 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर जीतना चाहता है गंभीर-अगरकर का दिल
आईपीएल 2025 में 24 साल के एक युवा भारतीय खिलाड़ी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया. इस खिलाड़ी चयनकर्ताओं ने को टीम इंडिया में डेब्यू कराने के लिए मजबूर कर दिया है. क्या भविष्य में गंभीर-अगरकर दे सकते हैं चांस?
टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने को बेकरार है ये भारतीय बल्लेबाज, IPL 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर जीतना चाहता है गंभीर-अगरकर का दिल Photograph: ( Google Image )
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन में युवा खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला है. जबकि 17 करोड़ी ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने अपने फैंस को काफी निराश किया. वहीं आईपीएल का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में 24 साल के युवा बल्लेबाज ने महफिल लूट ली. सिर्फ 34 गेंदों में 200 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी 69 रन ठोक दिए. ऐसे में ये खिलाड़ी टीम इंडिया के हेड कोच मुख्य गौतम गंभीर औ मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में लगा है. क्या भविष्य में टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं. आइए आपको बताते हैं उस युवा खिलाड़ी के बारे में...?
IPL 2025 में इस युवा खिलाड़ी ने किया इम्प्रेस
IPL 2025 में इस युवा खिलाड़ी ने किया इम्प्रेस Photograph: ( Google Image )
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 13वां मुकाबला लखनऊ और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले को श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच की जीत के हीरो 24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) रहे. जिन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले. गौर करने वाली बात यह रहीं कि युवा खिलाड़ी 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन कूटे. जिसकी वजह पंजाब की टीम ने 171 रनों के लक्ष्य को 16.2 ओवर्स में हासिल कर लिया.
पंजाब की प्रभसिमरन सिंह का नहीं छोड़ना चाहती साथ
पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के 18वें सीजन पहले कप्तान शिखर धवन जैसे बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन, प्रीति जिंटा ने मेगा ऑक्शन में प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) से युवा खिलाड़ी को रिटेन किया. उन्हें अपने साथ बनाए रखने के लिए 4 करोड़ की बड़ी रकम अदा की. बता दें कि प्रभसिमरन सिंह ने साल 2019 में इस टीम से डेब्यू किया तब से लेकर इस टीम से साथ बने हुए हैं. उन्होंने कई मुश्किल मौके पर पंजाब को जीत दिलाई है. जिसकी वजह से पंजाब इस युवा खिलाड़ी का साथ नहीं छोड़ना चाहती है. प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल में पंजाब की टीम के लिए 36 मुकाबले खेले हैं. 830 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक भी देखने को मिले.
क्या भविष्य में टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं ?
प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) उभरते बल्लेबाजों में एक हैं. घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं.. वहीं आईपीएल 2025 के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या भविष्य में युवा खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं. क्योंकि, पिछले कुछ सालों में देखा गया है टीम मैनेजमेंट ने युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया है. ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर आईपीएल 2025 (IPL 2025) टीम इंडिया में प्रभसिमरन को डेब्यू का चांस दे सकते हैं.