New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/02/JXeeBl2vgSSTB3L46Nmv.jpg)
ऋषभ पंत को हार के बाद पंजाब किंग्स ने सरेआम किया ट्रोल, डाला ऐसा पोस्ट LSG के कप्तान का खौल जाएगा खून Photograph: ( Google Image )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
ऋषभ पंत को हार के बाद पंजाब किंग्स ने सरेआम किया ट्रोल, डाला ऐसा पोस्ट LSG के कप्तान का खौल जाएगा खून Photograph: ( Google Image )
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में एक हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने 27 करोड़ की एतिहासिक बोली लगाकर खरीदा. उसके बाद केएल राहुल की जगह कप्तानी नियुक्त किया. लेकिन, पंत आईपीएल में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. अभी तक उन्होंने 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में ऋषभ पंत से बड़ी उम्मीदे थी. लेकिन, लखनऊ के कप्तान 5 गेंदों में 2 रन बनाकर पार्ट टाइम स्पिर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार हो गए.
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच खेले गए मुकाबले में कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बार फिर बल्ले से नाकामयाब साबित हुए. पंजाबिक किंग्स ने इस मैच में लखनऊ की टीम को 8 विकेश से शर्मनाक शिकस्त दी. इस मैच के बाद फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल अकाउंट से एक पोस्ट किया. उन्होंने अपनी इस पोस्ट के माध्यम से ऋषभ पंत पर कटाक्ष करते हुए उनकी मजाक उड़ाई.
बता दें कि पोस्ट में लिखा था कि ''टेंशन को मेगा ऑक्शन में ही खत्म हो गई थी'' पंजाब किंंग्स का कहने मतलब यह कि जब LSG ने पंत 27 करोंड़ में खरीदा तो टीम को लगा कि ऋषभ पंत बल्ले से टीम को सभी मैच जीता देंगे. लेकिन लखनऊ के कप्तान ऐसा करने में असफल रहे. वहीं बता दें कि मेगा ऑक्शन के बाद ऋषभ की एक बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई थी, उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बता कि ''मुझे टेंशन थी कि कहीं मेगा ऑक्शन में पंजाब ना खरीद ले''. हो सकता है पंजाब किंग्स ने उस क्रिया की प्रतिक्रिया दी हो.
LSG ने आईपीएल 18वें सीजन से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर जैसा सोचा था. कप्तान प्रदर्शन अभी तक वैसा तो नहीं रहा हैं. क्योंकि, उन्होंने 3 मुकाबले में खेले हैं और तीनों मैचों में ही बल्ला खामौश रहा है. बता दें कि पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ खाता तक नहीं खोल पाए थे. जबकि हैदराबाद के खिलाफ 15 और पंजाब के खिलाफ 2 रन ही बना सके. पंत ने 3 मैचों में अभी तक सिर्फ 17 रन ही बनाए हैं.