खराब फॉर्म से परेशान हुआ ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, पिंक बॉल टेस्ट हो सकता है अंतिम, करेगा संन्यास का फैसला

IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेल रही है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया को एडिलेड में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन, इसके बावजूद ये कंगारू खिलाड़ी संन्यास का फैसला कर....

author-image
CAH Cricket
New Update
IND vs AUS

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) खेल रही है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया को एडिलेड में हार का सामना करना पड़ा है। एकतरफा मुकाबले में मेजबानों ने मेहमान टीम को 10 विकेट से हरा दिया है। इस सीरीज (IND vs AUS) में टीम इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी कई दिक्कतें सामने आ रही है। उनके भी कुछ खिलाड़ी फॉर्म के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे ही एक खिलाड़ी के लिए एडिलेड में हुआ पिंक बॉल टेस्ट आखिरी साबित हो सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन हे ये खिलाड़ी…

यह भी पढ़िए- टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक तीनों फॉर्मेट के लिए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, BCCI ने इन 4 खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी

इस खिलाड़ी की खराब फॉर्म से परेशान ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए ही कई खिलाड़ियों की फॉर्म चिंता का कारण बनकर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की फॉर्म बीते काफी समय से चिंता का सबब बनी हुई है। साल 2023 में आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ उनके बल्ले से शतक निकला था। पिछली 5 पारियों में उनके बल्ले से कवल 98 रन ही निकल पाए हैं। 

पहले दो टेस्ट में फ्लॉप रहे स्मिथ

IND vs AUS

स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) में भी बुकी तरह से फ्लॉप नजर आ रहे हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ खाता भी नहीं खोल पाए और दूसरी पारी में 17 रन ही बना सके। इसके बाद एडिलेड में भी उनका बल्ला खामोश रहा और केवल 2 बनाकर हुमराह का शिकार बने। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश ही रहा था और वो रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आ रहे थे। 

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज (IND vs AUS) के एडिलेड मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान भारत को हरा दिया है। दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया है। मैच की शुरूआत से ही ऑस्ट्रेलिया ने पकड़ मजबूत कर ली थी। भारत की बल्लेबाजी इस मैच की दोनों ही पारियों में फ्लॉप नजर आई और नितीश कुमार रेड्डी ने भारत की तरफ से जुझारू पारी खेली। ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क के दमदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की। 

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ते ही टेस्ट डेब्यू कर जाएगा ये होनहार ओपनर, हिटमैन ना जाने किस जन्म की निकाल रहे दुश्मनी

border gavaskar trohpy 2024-25 australia cricket team ind vs aus steve smith