वनडे रैंकिंग में पंजाब किंग्स के इस ऑलराउंडर ने मारी बाजी, इन 2 खिलाड़ियों से छीना नंबर-1 का ताज

Published - 03 Sep 2025, 05:04 PM | Updated - 03 Sep 2025, 05:10 PM

Punjab Kings, ODI rankings, icc rankings, Sikandar Raza, icc odi rankings

Punjab Kings : ICC हर बुधवार को अपनी ताज़ा रैंकिंग जारी करता है। इस बार भी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ऐसा ही किया है, जिसमें IPL में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी को अपने करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग मिली है। इस खिलाड़ी ने 2 स्टार खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए इस नंबर-1 के ताज को अपने नाम किया है।

Punjab Kings के इस ऑलराउंडर को ICC में मिला शीर्ष स्थान

मालूम हो कि पाकिस्तानी मूल के ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा IPL में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए खेल चुके हैं, उन्होंने 2023 में खेलते हुए इस टीम के लिए खेला था। हालांकि उनका परफॉरमेंस बहुत बढ़िया नहीं बल्कि सामान्य ही था। लेकिन उसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने बड़ा कारनामा करते हुए ICC ODI रैंकिंग में कमाल कर दिया है।

ज़िम्बाब्वे के क्रिकेटर सिकंदर रजा को ICC पुरुष ODI रैंकिंग में वनडे फॉर्मेट के लिए नंबर एक ऑलराउंडर का दर्जा दिया गया है। 39 वर्षीय रज़ा ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज़ में लगातार दो अर्धशतक लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। ​​अब उनके 302 रेटिंग अंक हैं, जो अफ़ग़ानिस्तान के अज़मतुल्लाह उमरज़ई (296) और मोहम्मद नबी (292) से आगे हैं।

ये भी पढिए : श्रीलंका के साथ 2 ODI के लिए टीम का ऑफिशियल ऐलान, IPL खेलने वाले सिर्फ 2 खिलाड़ियों को मिली जग

सिकंदर राजा पहले स्थान पर

हालांकि श्रीलंका ने दोनों वनडे जीते, लेकिन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के सिकंदर रजा ने शानदार योगदान दिया। 29 अगस्त को हुए पहले वनडे में रजा ने अहम योगदान दिया। उन्होंने 87 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 10 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट भी लिया,

हालाँकि श्रीलंका सात रनों के मामूली अंतर से जीत गया। दूसरे वनडे में उन्होंने सिर्फ़ 55 गेंदों पर 59 रनों की तेज़ पारी खेलकर नाबाद रहे। हालाँकि, श्रीलंका ने 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीत लिया। इन पारियों से पहले वह चौथे स्थान पर थे। लेकिन इन पारियों के बाद वह सीधे दो पायदान ऊपर आ गए हैं।

देखें गेंदबाजी में कौन आगे है

ऑलराउंडर रैंकिंग में ही नहीं, पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के खिलाड़ी सिकंदर रजा ने बल्लेबाजी रैंकिंग में भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वह नौ पायदान की छलांग लगाकर 22वें स्थान पर पहुँच गए हैं। भारत के शुभमन गिल 784 अंकों के साथ वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं।

केशव महाराज को पहला स्थान मिला

पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के सिकंदर रजा के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो केशव महाराज ने तीन मैचों की सीरीज़ के पहले वनडे में इंग्लैंड पर दक्षिण अफ्रीका की शानदार जीत में चार विकेट लेकर वनडे गेंदबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष पर 31 अंकों की बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी पाँच पायदान चढ़कर संयुक्त 23वें स्थान पर पहुँच गए हैं, जबकि इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर वनडे गेंदबाज़ों की रैंकिंग में 19वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

शुभमन गिल बल्लेबाज़ी में अभी भी शीर्ष पर हैं

इसके अलावा, शुभमन गिल आईसीसी बल्लेबाज़ी(Punjab Kings) रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। उनके वर्तमान में 784 अंक हैं। इसके बाद रोहित शर्मा 756 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं और उनके बाद बाबर आज़म बल्लेबाज़ी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। उनके 739 अंक हैं।

ये भी पढिए : सिकंदर रजा बर्बाद करने पर अड़ गए दिग्गज का करियर, बोले- 'ऐसी सजा दो ताकि लोगों को याद रहे...'

Tagged:

ICC ODI Rankings PUNJAB KINGS cricket news Sikandar Raza icc rankings ODI Rankings
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल 784 अंकों के साथ वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं।

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज केशव महाराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट लेकर वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है।