रवींद्र जडेजा से करोड़ गुना बेहतर है ये ऑलराउंडर, लेकिन अगरकर मौका देने को नहीं राजी, 14 टेस्ट में ले चुका है 55 विकेट

Published - 11 Jan 2025, 08:34 AM

This all rounder is crores of times better than Ravindra Jadeja but Agarkar is not ready to give him...

Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम लगातार संघर्ष करती नजर आई। पर्थ टेस्ट में जीत से आगाज करने के बावजूद उन्हें 1-3 से श्रृंखला गंवानी पड़ी थी। इस दौरे पर ना ही बल्लेबाज कोई कमाल दिखा सके और बुमराह का छोड़ कोई अन्य गेंदबाज विकेट चटका पा रहा था। सीरीज में तीन मैच खेलने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी गेंद और बैट से जूझते दिखाई दिए। ना ही वह रन बना पा रहे और ना ही गेंदबाजी में विकेट अर्जित कर रहे थे। लेकिन जडेजा के इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें आगे भी मौके मिलने की उम्मीद है।

इस चक्कर में उस ऑलराउंडर के साथ अजीत अगरकर नाइंसाफी कर रहे हैं जो मौका पाने का हकदार है। लेकिन वो इस खिलाड़ी में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। यह धाकड़ ऑलराउंडर टेस्ट में 35 से अधिक की औसत से रन बनाने के साथ-साथ अब तक 14 मैचों में 55 विकेट झटक चुका है, लेकिन इस प्रदर्शन के साथ भी उन्हें उस तरह के मौके नहीं मिल रहे हैं, जिस तरह जडेजा (Ravindra Jadeja) को बार-बार फेल होने के बाद भी मौके दिए जा रहे हैं।

जडेजा से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है ये ऑलराउंडर!

अक्षर पटेल लगातार टीम इंडिया के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें टीम इंडिया में खेलने के उतने मौके नहीं मिले हैं, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। यह धाकड़ ऑलराउंडर टेस्ट में भारत के लिए 14 मुकाबलों में 55 विकेट झटक चुका है। लेकिन इसके बाद भी इसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चुना गया था। रविचंद्रन अश्विन के बीच सीरीज संन्यान लेने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर को ऑस्ट्रेलिया रवाना किया जा सकता है, लेकिन बीसीसीआई सेलेक्टर्स अजीत अगरकर ने इस धाकड़ ऑलराउंडर के स्थान पर मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे तनुष कोटियान को मौका था।

जडेजा (Ravindra Jadeja) के बार-बार फ्लॉप होने के बाद भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौके मिले थे, लेकिन अक्षर पटेल का नाम फुल स्क्वाड में भी शामिल नहीं किया गया था। जडेजा ने भारत के लिए 19 सितंबर 2024 के बाद से 8 मैच की 14 पारियों में 29 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं बल्लेबाजी में भी वह इस दौरान सिर्फ दो अर्धशतक ही बनाने में कामयाब हुए हैं।

घरेलू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं अक्षर

भारतीय टीम से बाहर चल रहे अक्षर पटेल (Axar Patel) इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में गुजरात की ओर से खेल रहे हैं। उनका प्रदर्शन अभी तक कमाल का रहा है। इस धाकड़ खिलाड़ी ने गुजरात के लिए दो मुकाबलों में 4 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्हें एक मुकाबले में बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें वह 18 रन बना सके। अक्षर टीम इंडिया में वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें हर बार निराशा हाथ लग रही है। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि इस धुरंधर ऑलराउंडर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मौका दिया जाता है या एक बार फिर उनकी जगह टीम में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को दुबई के लिए रवाना किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर किये गए रवींद्र जडेजा!, तो दिग्गज को आया गुस्सा, सीधा संन्यास लेने का किया फैसला

ये भी पढ़ें- नीतीश रेड्डी और शिवम दुबे के नाम पर उलझे सेलेक्टर्स, इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका देने को राजी हुए अजीत अगरकर!

Tagged:

Ajit Agarkar team india ravindra jadeja Axar Palel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.