3 ODI मैच की सीरीज खेलने न्यूजीलैंड रवाना होगी ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-शमी समेत 4 सीनियर खिलाड़ी बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया (Team India) के वनडे स्क्वॉड में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसकी शुरूआत न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से ही देखने को मिल सकती है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Team India,   India vs New Zealand,  Ind  vs NZ

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉड में बदलाव देखने को मिलेगा। काफी हद तक संभव है कि सीनियर खिलाड़ी टीम से संन्यास ले लें। इनमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। ऐसे में अगर रोहित संन्यास लेते हैं तो 2027 वर्ल्ड कप में भारत की कमान कौन संभालेगा।

यह तो आने वाले सालों में पता चलेगा। वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत को कई वनडे सीरीज खेलनी हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज भी शामिल है। इस सीरीज से साफ हो जाएगा कि भारत की कमान कौन संभालेगा। इसके साथ ही ये भी जानेंगे कि इस श्रृंखला के लिए कैसा रहेगा टीम इंडिया का स्क्वॉड?

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड?

Champions Trophy

एफटीपी के मुताबिक, वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेला जाएगा। इससे पहले भारत की टीम (Team India) को 2026 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, जो घरेलू मैदान पर खेली जाएगी। लेकिन असली चुनौती न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी, जो नवंबर 2026 में होगी। भारत यह सीरीज कीवी मैदानों पर खेलेगा। यह सीरीज मेन इन ब्लू को वनडे वर्ल्ड कप की पूरी तैयारी करवाएगी। क्योंकि मेगा इवेंट साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया के मैदानों पर होना है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से भारत की टीम को मेगा इवेंट से पहले पूरी तरह से तैयार होने में मदद मिलेगी।

शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी!

अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के कप्तान की बात करें तो इस पर अभी कोई पक्का फैसला नहीं हुआ है। रोहित शर्मा की जगह कौन लेगा? लेकिन अगर बीसीसीआई के चयनकर्ताओं और कोच की मौजूदा पसंद पर गौर करें तो रोहित के बाद शुभमन गिल को भारतीय टीम की कप्तानी मिलती दिख रही है। क्योंकि वह वाइट बॉल क्रिकेट में भारत के उपकप्तान हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद गिल के नाम पर मुहर लग सकती है।

इन खिलाड़ियों को भी इस सीरीज में मिल सकता मौका

बात अगर दूसरे खिलाड़ियों की करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया (Team India) में शामिल हो सकते हैं। जायसवाल के टीम में जगह बनाने की पूरी संभावना है। मोहम्मद सिराज की जगह हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। आर अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। उनके अलावा रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को चुना जा सकता है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित Team India

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जसवाल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई।

ये भी पढ़िए: श्रीलंका से टेस्ट सीरीज खेलने के लिए फिक्स हुई भारत की 15 सदस्यीय टीम, ऋषभ पंत कप्तान तो शुभमन गिल उपकप्तान

IND vs NZ team india New Zealand cricket team